
इसराइल-हमास के बीच युद्ध विराम पर सहमति बन गई है। बंधकों के बदले इसराइल की जेलों में बंद फलस्तीनों को छोड़ा जाएगा। क़तर ने कहा है कि अगले 24 घंटों में युद्ध विराम के समय का एलान किया जाएगा। ये भी कहा गया है कि युद्ध विराम चार दिन तक लागू होगा और ‘ये आगे भी बढ़ सकता है।
हमास के कब्ज़े वाले इसराइली बंधकों को लेकर बहुप्रतीक्षित डील हुई है। शुरूआती चरण में 50 बंधकों जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं उन्हें छोड़ा जाएगा और इसके बदले में चार दिन तक का अस्थायी युद्ध विराम होगा। हालांकि ये बंधक कब छोड़े जाएंगे और अस्थायी युद्ध विराम कब से लागू होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा डील में ये भी कहा गया है कि हर अतिरिक्त 10 बंधकों को रिहा करने के बदले एक दिन का अतिरिक्त युद्ध विराम मिलेगा।

इस समझौते को लेकर हमास ने भी बयान जारी कर बताया है कि 50 इसराइली बंधकों के बदले इसराइल की जेलों में बंद 150 फ़लस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा।
इस डील के तहत मानवीय मदद, ज़रूरी दवाएं और ईंधन से भरे ट्रकों को ग़ज़ा में भेजा जाएगा। हमास के बयान में कहा गया है कि चार दिनों के युद्ध विराम में इसराइल ना तो कोई हमले करेगा और ना ही किसी को गिरफ्तार करेगा।
इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि 50 इसराइली बंधकों की रिहाई चार दिनों तक की जाएगी और इस दौरान युद्ध रोका जाएगा।
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के बाद भी ग़ज़ा में युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हम ‘लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते।
About Author
You may also like
-
देश दुनिया की खबरें यहां पढ़ें…वेनेजुएला से लेकर ममदानी और औवेसी के बयान तक, असम में दंपती की हत्या
-
ट्रंप का दावा : मादुरो ‘पकड़े गए’, अमेरिका ने वेनेज़ुएला में किया सीधा सैन्य ऑपरेशन
-
अमेरिका में नए साल पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, एफबीआई ने आईएसआईएस समर्थक युवक को किया गिरफ्तार
-
चीन : जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन का नया प्रयोग, कंडोम पर लगाया टैक्स
-
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी ने कुरान पर शपथ लेकर अमेरिका में रचा इतिहास