इसराइल-हमास के बीच युद्ध विराम पर सहमति बन गई है। बंधकों के बदले इसराइल की जेलों में बंद फलस्तीनों को छोड़ा जाएगा। क़तर ने कहा है कि अगले 24 घंटों में युद्ध विराम के समय का एलान किया जाएगा। ये भी कहा गया है कि युद्ध विराम चार दिन तक लागू होगा और ‘ये आगे भी बढ़ सकता है।
हमास के कब्ज़े वाले इसराइली बंधकों को लेकर बहुप्रतीक्षित डील हुई है। शुरूआती चरण में 50 बंधकों जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं उन्हें छोड़ा जाएगा और इसके बदले में चार दिन तक का अस्थायी युद्ध विराम होगा। हालांकि ये बंधक कब छोड़े जाएंगे और अस्थायी युद्ध विराम कब से लागू होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा डील में ये भी कहा गया है कि हर अतिरिक्त 10 बंधकों को रिहा करने के बदले एक दिन का अतिरिक्त युद्ध विराम मिलेगा।
इस समझौते को लेकर हमास ने भी बयान जारी कर बताया है कि 50 इसराइली बंधकों के बदले इसराइल की जेलों में बंद 150 फ़लस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा।
इस डील के तहत मानवीय मदद, ज़रूरी दवाएं और ईंधन से भरे ट्रकों को ग़ज़ा में भेजा जाएगा। हमास के बयान में कहा गया है कि चार दिनों के युद्ध विराम में इसराइल ना तो कोई हमले करेगा और ना ही किसी को गिरफ्तार करेगा।
इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि 50 इसराइली बंधकों की रिहाई चार दिनों तक की जाएगी और इस दौरान युद्ध रोका जाएगा।
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के बाद भी ग़ज़ा में युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हम ‘लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते।
About Author
You may also like
-
दुनिया जहान की प्रमुख खबरें : जेल से बेल पर आए केजरीवाल बोले-“इनकी जेल की सलाखें मेरे हौसले कम नहीं कर सकतीं”
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें : मलाइका के पिता की सातवीं मंजिल से गिरने पर मौत, हादसा या सुसाइड… जांच जारी
-
रॉयल न्यूज : प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स ने कीमोथेरपी के कोर्स को पूरा किया, भावनात्मक वीडियो में की संघर्ष की बात
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें : भारत में रोहिंग्या और पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमान
-
देश दुनिया की बड़ी खबरें : माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस के आरोपों के बाद आईसीआईसीआई बैंक का बयान