
उदयपुर/जयपुर। भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जा रहा है। नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राखी बंधवाई। स्कूलों से लेकर थाने, पुलिस लाइन और जेलों में भी भाई – बहनों ने राखी बांधकर इस पर्व को मनाया।

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भी उदयपुर आकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। कई कार्यकार कार्यकर्ताओं ने राखी बांधी। पूर्व पार्षद व यूआईटी में ट्रस्टी रहे नानालाल वया ने कटारिया को राखी बांधी, लेकिन इस दौरान उनकी हंसी में व्यंग्य दिखाई दिया।

पीएम मोदी हर साल स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। इससे पहले पीएम ने ट्विट करके देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश के लोगों को बधाई दी और बहनों के लिए रोडवेज बसों में दो दिन फ्री यात्रा का एलान किया।




About Author
You may also like
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
-
Jaafar Jackson’s remarkable transformation revealed in Michael Jackson biopic trailer
-
Father dies shortly after accepting plea deal in death of 2-year-old left in hot car
-
Sip, sparkle, and celebrate with Starbucks Holiday merchandise!
-
चिलिंग इफेक्ट : एआई डीपफेक और ‘न्यूडिफाई’ ऐप्स का डर भारतीय महिलाओं को इंटरनेट से दूर धकेल रहा है