उदयपुर/जयपुर। भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जा रहा है। नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राखी बंधवाई। स्कूलों से लेकर थाने, पुलिस लाइन और जेलों में भी भाई – बहनों ने राखी बांधकर इस पर्व को मनाया।
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भी उदयपुर आकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। कई कार्यकार कार्यकर्ताओं ने राखी बांधी। पूर्व पार्षद व यूआईटी में ट्रस्टी रहे नानालाल वया ने कटारिया को राखी बांधी, लेकिन इस दौरान उनकी हंसी में व्यंग्य दिखाई दिया।
पीएम मोदी हर साल स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। इससे पहले पीएम ने ट्विट करके देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश के लोगों को बधाई दी और बहनों के लिए रोडवेज बसों में दो दिन फ्री यात्रा का एलान किया।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप