जयपुर। पुलिस उप निरीक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा में अस्थाई रूप से चयन किए गए 92 अभ्यर्थियों को 18 दिसंबर 2023 तक अपने समस्त मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए पुलिस मुख्यालय में जमा कराने होंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक श्री सचिन मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में अस्थाई रूप से चयन सूची पर लिये गये 92 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए 18 दिसंबर 2023 तक जमा कराने का प्रोग्राम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
श्री मित्तल ने बताया कि सशर्त रूप से प्रोविजनल अभ्यर्थियों को उनके नाम के सम्मुख अंकितानुसार दस्तावेज जमा कराने है। साथ ही अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, सन्तान संबंधी घोषणा पत्र तथा राज्य एवं केंद्र में कार्यरत कर्मियों को विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति तथा तीन प्रतियो में अटेस्टेशन फॉर्म की पूर्ति एवं प्रमाणित कर निर्धारित तिथि को पुलिस मुख्यालय के कमरा नंबर 820 में जमा करना है।
About Author
You may also like
-
दीपों का पर्व, उम्मीदों का उजाला
-
भ्रष्टाचार का जाल : एक अभियंता की करोड़ों की गाथा
-
इग्गी पॉप से लेकर क्लाइमेट क्राइसिस तक : इस हफ़्ते के सबसे ज़रूरी पॉडकास्ट
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City
-
इंटरनेशनल प्रकृति कॉन्फ्रेंस उदयपुर 2025 : पर्यावरण चेतना और शोध का वैश्विक मंच