कांस्टेबल फरार, थानाधिकारी की भूमिका को लेकर जांच जारी
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एक कांस्टेबल के एक दलाल के साथ वल्लभनगर थानाधिकारी के नाम 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल को एसीबी टीम की भनक लग गई और बाइक लेकर फरार हो गया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गत 22 मार्च को वल्लभनगर थाने में तैनात कांस्टेबल बजरंग लाल ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की थी। जिसे छोड़ने के एवज में वह थानाधिकारी दीपिका राठौड़ के नाम से अपने दलाल कमलेश पोखरना के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी थी।
सत्यापन के बाद एसीबी की टीम बुधवार को ट्रेप कार्रवाई करने पहुंची थी। जहां कांस्टेबल के दलाल कमलेश पोखरना को अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जबकि कांस्टेबल बजरंग लाल को एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई, जो बाइक लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की रही है। एसीबी की टीम थानाधिकारी दीपिका राठौड़ की भूमिका को लेकर जांच कर रही है।
About Author
You may also like
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें : राजनीति, मौसम, अपराध, खेल और अंतरराष्ट्रीय
-
लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारतीय उच्चायोग ने जताई कड़ी निंदा
-
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर नई पहल और महत्वपूर्ण घटनाएं
-
अगर आपने प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं सुना है तो यहां पढ़िए