कांस्टेबल फरार, थानाधिकारी की भूमिका को लेकर जांच जारी
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एक कांस्टेबल के एक दलाल के साथ वल्लभनगर थानाधिकारी के नाम 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल को एसीबी टीम की भनक लग गई और बाइक लेकर फरार हो गया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गत 22 मार्च को वल्लभनगर थाने में तैनात कांस्टेबल बजरंग लाल ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की थी। जिसे छोड़ने के एवज में वह थानाधिकारी दीपिका राठौड़ के नाम से अपने दलाल कमलेश पोखरना के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी थी।
सत्यापन के बाद एसीबी की टीम बुधवार को ट्रेप कार्रवाई करने पहुंची थी। जहां कांस्टेबल के दलाल कमलेश पोखरना को अस्सी हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जबकि कांस्टेबल बजरंग लाल को एसीबी कार्रवाई की भनक लग गई, जो बाइक लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की रही है। एसीबी की टीम थानाधिकारी दीपिका राठौड़ की भूमिका को लेकर जांच कर रही है।
About Author
You may also like
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं
-
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच कूटनीतिक बातचीत, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंता
-
“यूट्यूबर पत्रकार की गिरफ्तारी : कपीश भल्ला ने पत्रकारिता की सीमाएं लांघी, या यह मामला पत्रकारिता को दबाने का प्रयास है?
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप