येरुशलम। इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खिलाफ़ इसराइल की लड़ाई को ‘वैश्विक दबाव’ भी नहीं रोक सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके नेतन्याहू ने यह बात कही।
उन्होंने कहा- “मैं स्पष्ट रूप से वही कहना चाहता हूं जो मैंने फील्ड में कमांडरों से कहा था – हम ये लड़ाई अंत तक जारी रखेंगे और इसे लेकर तो कोई सवाल ही नहीं है। मैं यह बात अपने सैनिकों को खोने की भारी पीड़ा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दबावों के बावजूद कह रहा हूं।”
“ कोई भी हमें रोक नहीं सकता, हम आखिर तक और जीत तक लड़ाई को जारी रखेंगे।”
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर रिजॉल्यूशन पास किया गया। इस मौके पर इसराइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि ये युद्ध ‘वैश्विक दबाव और बिना वैश्विक दबाव’ दोनों ही परिस्थितियों में जारी रहेगा।
उन्होंने कहा- “वर्तमान चरण में युद्धविराम आतंकवादी संगठन हमास के लिए एक गिफ़्ट है, अगर युद्ध रुका तो हमास की वापसी होगी और इसराइलियों पर ख़तरा फिर बढ़ जाएगा।”
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक फंड रेज़िंग इवेंट में कहा था कि ग़ज़ा पर अंधाधुंध बमबारी करके इसराइल दुनियाभर का समर्थन खो रहा है।
उन्होंने इसराइल को हिदायत देते हुए कहा- “इसराइल के साथ अमेरिका खड़ा है, अभी उसके पास अमेरिका के अलावा भी लोग हैं- उसके साथ यूरोपीय संघ है, उसके साथ यूरोप है, उसके साथ दुनिया का अधिकांश हिस्सा है. लेकिन अंधाधुंध बमबारी से वो वैश्विक समर्थन खो रहे हैं।”
About Author
You may also like
-
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट : 9 की मौत, 300 घायल
-
देश दुनिया की खबरें : हिजबुल्लाह सदस्य के पेजर में ब्लास्ट, 9 की मौत, कई घायल
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
-
Royal news : सिटी पैलेस में हाथियों के जंग-ए-अमल का तारीख़ी मंज़र हुआ ज़िंदा, आने वाली नस्लें देख और सुन सकेंगी ये शान-ओ-शौकत