अहमदाबाद। वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ़ाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना किरदार मालूम है।
क्या कहा तेंदुलकर ने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फ़ाइनल मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रविवार की सुबह अहमदाबाद पहुंच गए. उन्होंने कहा, ”मैं टीम को शुभकामना देने आया हूं. उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा. पहले 5 तारीख को आया था और अब 19 तारीख को आया हूं. उम्मीद है कि शाम को भारतीय टीम को जीतता देखूंगा. सब इसी की राह देख रहे हैं. शाम को देखते हैं क्या होता है।”

उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना के बाद बचाव अभियान अभी भी जारी है। सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पूजा की जा रही है। 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।
इंदिरा गांधी जयंती

दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
भारत-मालदीव
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने आधिकारिक तौर पर भारतीय सैनिकों से देश छोड़ने को कहा है. मुइज़्ज़ू ने अपने चुनावी अभियान में “इंडिया आउट” का नारा दिया था।
इसराइल बनाम हमास
ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफ़ा से सैकड़ों लोग भागते दिखाई दिए हैं. शनिवार को यहां के मेडिकल स्टाफ़ ने बताया कि उन्हें अस्पताल छोड़ने के लिए कहा गया है।
दिल्ली में अब भी हवा की गुणवत्ता खराब
About Author
You may also like
-
Donald Trump Orders Israel to ‘Immediately’ Stop Bombing Gaza as Hamas Agrees to Release Hostages
-
लद्दाख की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट में : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर गीतांजलि अंगमो की लड़ाई
-
उदयपुर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप हेतु चयन
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शामिल, 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक