राम राम तुम कहते जाओ, राम राममय होते जाओ – डॉ. सुराणा

उदयपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप पर आज पूजा अर्चना कर की गई जिसमें संस्थान को पूर्ण रूप से सजाया एवं जगमगाया गया एवं श्री राम आगमन के लिए दीपोत्सव किया गया।

संस्थान के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने सभी स्टाफ एवं फैकल्टी को शुभकामनाएं दी। संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा द्वारा बताया गया की जिस प्रकार प्रभु श्री राम सहनशील थे उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में राम जी के गुणों को अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान से भूपेश परमार, रविन्द्र सैनी, गिरजा सालवी, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, प्रवीण सुथार, विनीता माली आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply