सही सोच, रवैये व मान्यताओं से गढ़े सफल व्यक्तित्व – कमांडर प्रताप मेहता

उदयपुर। सफलता व प्रगति व्यक्ति की सोच पर निर्भर है। रचनात्मक सोच व सकारात्मक दृष्टिकोण से युवा वर्ग जीवन मे हर सफलता को प्राप्त कर सकता है।
यह विचार प्रसिद्ध लेखक, प्रेरक वक्ता , पूर्व नौ सेना अधिकारी कमांडर प्रताप सिंह मेहता ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक सभागार में आयोजित ‘ मेजिक ऑफ थिकिंग बिग” विषयक युवा संवाद में व्यक्त किये।

कार्यक्रम का आयोजन सक्षम संस्थान एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया।
कमांडर प्रताप ने उपस्थित युवाओं से कहा कि सोच, बोली व सद्गुण किसी भी हथियार से ज्यादा शक्तिशाली है।
हमारी सोच, रवैया व मान्यताएं मिलकर हमारे व्यक्तित्व को गढ़ती है। मस्तिष्क ( ब्रेन) हार्ड वेयर है और माइंड सॉफ्टवेयर है। युवा वर्ग माइंड रूपी सॉफ्टवेयर की उत्तम गुणों व मूल्यों से प्रोग्रामिंग कर सकते है। युवा वर्ग स्वयँ में नैतिकता, विश्वसनीयता, उत्तरदायित्व , समग्रता, जिम्मेदारी , समयबद्धता, नियमो व कानूनों की पालना, बचत करना जैसे गुणों को जागृत व विकसित करें। अपने व्यहवार में सबके प्रति आदर, गरिमा, आभार का भाव रखे।

कमांडर प्रताप ने कहा कि सकारात्मक व रचनात्मक दृष्टिकोण व मन, वचन व कर्म में एकरूपता से युवा वर्ग देश को सफलता के उच्चतम स्तर तक ले जा सकता हैं।

संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने की। धन्यवाद सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष जय प्रकाश श्रीमाली ने दिया।
About Author
You may also like
-
दिल्ली जू में अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ की अचानक मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए
-
अमेरिका में अप्रवासियों के लिए अंगोला जेल में ‘कैंप जे’ फिर से खुला, इसको कहते हैं कालकोठरी
-
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हलचलें : राजनीतिक, प्राकृतिक आपदा, सुरक्षा और सांस्कृतिक मोर्चों से बड़ी ख़बरें
-
टेक्सास में भारतीय व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप का वादा – न्याय की पूरी सीमा तक कार्रवाई होगी
-
दुनियाभर से बड़ी खबरें : भारत, अमेरिका और नेपाल की राजनीति से लेकर चार्ली कर्क की हत्या तक