इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख

उदयपुर। इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा इस्लामिया रजविया के आगामी 3 वर्षों के चुनाव के लिए रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रज़ा गार्डन अलीपुरा स्थित रजा लाइब्रेरी में मतदान किया गया व मतगणना दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक की जाकर सायं 5 बजे चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।


अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, जॉइन्ट सेक्रेट्री व केशियर पद के लिए मतदान प्रक्रिया अमल में लाई गई जिसमें 548 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने मतदान किया।


चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अशफाक खान ने बताया कि सदर पद के उम्मीदवार मोहम्मद रईस खान ने 188 वोट हासिल किए और मोहम्मद इकबाल शेख ने 210 वोट हासिल करते हुए 22 वोटों से सदर पद पर जीत हासिल की।

नायब सदर पद के उम्मीदवार इसरार अहमद ने 190 वोट हासिल किए और आफताब खान ने 193 वोट हासिल करते हुए 3 वोटों से जीत हासिल की। सेक्रेट्री पद के उम्मीदवार इकरार मोहम्मद शेख ने 180 वोट हासिल किए और मोहम्मद राहिल ने 198 वोट हासिल करते हुए 18 वोटों से जीत हासिल की। जॉइंट सेक्रेट्री पद के उम्मीदवार मोहम्मद रउफ शेख ने 176 वोट हासिल किए और जियाउल खान ने 202 वोट हासिल करते हुए 26 वोटों से जीत हासिल की।

कैशियर पद के लिए रिजवान अली शेख ने 171 वोट हासिल किए और फरहद मिर्जा जुग्नू ने 214 वोट हासिल करते हुए सर्वाधिक 43 वोटों से जीत हासिल की। चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव संरक्षक एडवोकेट अमजद खान ने की व धन्यवाद अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने ज्ञापित किया।
चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सेक्रेट्री आबिद खान पठान, चुनाव संरक्षक एडवोकेट अमजद खान, सह कन्वीनर एडवोकेट नवेदुज्जमा, अंजुमन तालीमुल इस्लाम के कार्यकारिणी सदस्य उमर फारूक, अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, नजर मोहम्मद, सैयद मोहम्मद हसनैन, मोहसिन हैदर व अंजुमन के कार्यालयकर्मी अजहर खान, मोहम्मद अनीस, अब्दुल वहीद, के. आफताब आलम, मोहम्मद साजिद अली व कमर अहमद चुनाव कराने में अपनी सेवाएं दी।

About Author

Leave a Reply