उदयपुर। रामपुरा स्थित ‘द विट स्कूल’ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महोत्सव के मुख्य अतिथि उदयपुर विधायक ताराचंद जैन थे। विशिष्ट अतिथि उपजिला कलेक्टर एवं उपजिला मजिस्ट्रेट हुकम कंवर, वल्लभनगर उदयपुर व जिला शिक्षा अधिकारी आशा मंडावत ने ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभांजना गोगना व तहसीलदार डूंगला हिम्मत सिंह राव व उदयपुर युथ आईकॉन कुलदीप सिंह अतिथि भी उपस्थित थे।
विद्यालय के उप-प्रधानाध्यापक थॉमस वर्गीस द्वारा सभी अतिथि व पधारे हुए अभिभावकों का स्वागत किया।
विद्यालय के निर्देशक व मोटिवेशनल स्पीकर प्रहलाद सिंह राव ने बताया कि संस्था नंबर वन नहीं विद्यार्थी नंबर वन होना चाहिए। स्कूल समाज व राष्ट्र के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देती है।

स्कूल स्किल देता है तो पेरेंट्स वेल्यूज़ देते हैं। हम अभिभावक व स्कूल मिल जाए तो बच्चों के स्कारात्मक विकास में 10 गुण वृद्धि हो सकती है।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा राव द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी दी गई। अंत में विद्यालय की शिक्षिका विनीता शर्मा द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों का धन्यवाद अर्पण किया।


About Author
You may also like
-
व्हाइट हाउस में ट्रंप का ब्लैक-टाई डिनर : सऊदी क्राउन प्रिंस के स्वागत में दुनिया की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा
-
सऊदी डील, F-35 और खशोगी की हत्या—ट्रंप की टिप्पणी से सोशल मीडिया में बवाल
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
Generation Z Protests Against Corruption and Drug-Related Violence Rock Mexico, Over 120 Injured as Demonstrations Across the Country Turn Violent
-
विश्व और भारत के बीच कूटनीति, सुरक्षा और खेल की हलचलें