नारायण सेवा के प्रशांत अग्रवाल रामलला के दरबार पहुंचे, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल, संस्थान में भी कई आयोजन

उदयपुर। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल रविवार को अयोध्या पहुंचे। वहां से संस्थान में भेजे संदेश में कहां सदियों का इंतजार खत्म हुआ। अब हर भारतवासी और हिन्दूमन हर्ष – उत्साह और राममयी ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाएगा। मुझ बालक के पास स्वर्ग सी सुन्दर रामजी की अवधनगरी की शोभा लिखने के शब्द ही नहीं है।
इधर संस्थान के हिरण मगरी परिसर में सोमवार को प्रात: 9 बजे से 108 संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। प्राण प्रतिष्ठा का 10 गुना 20 फिट एलईडी पर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। रामलला को 108 किलो का भोग लगाकर भक्तों में वितारित किया जाएगा। सभी बिल्डिंग को रंगीन रोशनी से सज्जाई गई है।

About Author

Leave a Reply