उदयपुर। भगवान जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजक और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। भगवान जगन्नाथ (ठाकुरजी) मंगलवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे, आयोजकों ने भगवान के स्वागत में मार्ग को भगवा पताकाओं से सजा दिया है। वहीं लोकसेवक (कलेक्टर-एसपी) तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। उन्होंने इससे पहले जगदीश मंदिर में भगवान के दर्शन किए, परिक्रमा की और प्रार्थना की।
जगन्नाथ यात्रा को लेकर कलेक्टर ने मंगलवार को आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। समाज के स्तर पर भी लोगों ने यात्रा में शामिल होने की तैयारी की है। रास्ते में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं। चांदी के रथ को पूरी तरह सजा कर तैयार कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने रथयात्रा के मार्ग का दौरा करते हुए उन तमाम बाधाओं को दूर कर दिया है, जिसके बारे में आयोजकों ने जानकारी दी थी।
आपको बता दें कि उदयपुर में करीब 27-28 साल पहले उदयपुर में जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत हुई थी। इसके बाद यात्रा का स्वरूप और सुविधाएं बढ़ती गई। शहर में सभी जाति, संप्रदाय और समाज के लोग इसमें हिस्सा लेने लगे। इससे पहले परंपरा के मुताबिक रथ में भगवान मंदिर में ही परिक्रमा करते थे।
About Author
You may also like
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में