नई दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को 1988 के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख (चीफ) बनाया है। सरकार ने अपने आदेश में यह जानकारी दी। वह पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे। गोयल का कार्यकाल 30 जून 2023 को पूरा हो रहा है।
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा अपने ऑपरेशनल और जासूसी स्किल के लिए जाने जाते हैं। वह वर्तमान में पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) और कैबिनेट सचिवालय (एसआर) में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल ने 2019 से रॉ प्रमुख का पद संभाला था। जून 2019 में, गोयल ने रॉ के प्रमुख के रूप में अनिल धस्माना की जगह ली थी।
कई एक्सटेंशन के साथ रॉ चीफ के रूप में गोयल का सफल कार्यकाल रहा। गोयल के कार्यकाल में देश ने 2019 में पाकिस्तान पर बालाकोट एयरस्ट्राइक, जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण धारा 370 को निरस्त किया और नामित पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की।
About Author
You may also like
-
बाअदब, बामुलाहिजा, होशियार! श्रीनाथजी की नगरी में शाही परछाईं… रामनवमी पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सपरिवार हुए प्रभु दर्शन को उपस्थित… तिलकायत घराने से हुआ परंपरागत समाधान
-
प्रयागराज की दरगाह पर भगवा झंडा : सियासत की दस्तक या शरारती साज़िश?
-
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने शहीद अब्दुल हमीद को पुष्पांजलि अर्पित, मजार पर चढ़ाई चादर
-
“बेटे की तलाश में बिखर गया एक बाप… और फिर एक खोपड़ी ने बयां कर दी पूरी कहानी…”
-
नंद घर : सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत