उदयपुर में प्रतिवर्ष निकलने वाली विशाल जगन्नाथ रथयात्रा में सकल राजपूत महा सभा भी भाग लेगी और जगह जगह स्वागत प्रसाद वितरण भी करेगी। आज सकल राजपूत महासभा की ज़िला कार्यकारिणी की मीटिंग में ये निर्णाय लिया। ज़िला अध्यक्ष दलपत सिंह दुलावत के सानिध्य में समाज के युवा रथयात्रा में भाग लेंगे और सभी युवा एक साथ जगदीश मंदिर से इस रथयात्रा में शामिल होंगे और सभी युवा ज़िला अध्यक्ष दलपत सिंह दुलावत के साथ रथयात्रा का हिस्सा बनेंगे।
वही संघटन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह कच्छवाह के सानिध्य में रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। स्वागत स्थान बड़ा बाज़ार, मुखर्जी चौक सूरजपोल काला जी गोरा जी मोड़, रवजी का हाता आरएमवी मोड़ रंगनिवास चौक रहेगा। सभी समाज के युवा एक साथ प्रथम बार रथ यात्रा में भाग लेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष तनवीर सिंह कृष्णावत के निवास हरिदास जी की मगरी थाना हाउस पर आयोजित बैठक में रथ यात्रा में जोश के साथ भाग लेने और सभी युवा कसरिया दुपट्टा धारण करेंगे और स्वागत के लिए सभी तय स्थान पर प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ समाज जन भाग लेंगे। सकल राजपूत महासभा सभी समाज जन से अनुरोध करती है की रथ यात्रा में भाग लेवे और सनातन सांस्कृति को क़ायम रखे।
About Author
You may also like
-
यम द्वितीया , भाईदूज का विज्ञान : नदियों की पवित्रता बनाए रखें
-
उदयपुर में करवा चौथ की धूम: महिलाओं ने पारंपरिक श्रद्धा के साथ रखा व्रत
-
नवरात्रि में उदयपुर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ : श्रद्धा और आस्था का संगम
-
घट स्थापना के साथ त्रिदिवसीय ‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम
-
जयपुर में ईद मिलादुन्नबी पर शहर में सोमवार को निकलेगा जुलूस, मुफ्ती कयादत करते हुए बग्गी में होंगे सवार