उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस की कार्रवाई : लूट के इरादे से चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को बापर्दा किया डिटेन

उदयपुर। उदयपुर में सेक्टर गार्डन के पास लूट के लिए एक युवक के सिर में चाकू मारने के मामले में गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी प्रवीण ओड पुत्र भगवती लाल (20) निवासी इंदिरा कॉलोनी कच्ची बस्ती को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को बापर्दा निरुद्ध किया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल जब्त किये गए है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 जुलाई को थाना ऋषभदेव क्षेत्र निवासी आशीष अहारी (19) द्वारा रिपोर्ट दी गई कि वह बलीचा स्थित डेवलपमेंट कैरियर पॉइंट में काम करता है। आज ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने साथी रिंकेश मीणा के साथ सेक्टर 14 स्थित अपने कमरे पर पैदल पैदल जा रहा था। सैक्टर गार्डन के पास कुछ लड़के खड़े थे। जिनमें से दो लड़के उनके पास आए और चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक लड़के ने उसके सिर में चाकू मार दिया। घटना के बाद दोनों बाइक पर बैठकर भाग गए।

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ गजेंद्र सिंह राव के सुपरविजन एवं एसएचओ भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को चैक किया गया। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि लूट की घटना में एक नाबालिग और उसका दोस्त शामिल हैं, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।

एसपी गोयल ने बताया कि इस घटना के बाद से ही दोनों आरोपी अपने मोबाइल बंद कर फरार हो गए थे। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से दबिश देकर नाबालिऊक और उसके दोस्त को पकड़ घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल जब्त की गई। एसपी गोयल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 (2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
—————

About Author

Leave a Reply