लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने की जनसुनवाई
आमजन के अभाव-अभियोग सुन अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उदयपुर। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण की मंशा से उदयपुर लोकसभा क्षेत्र सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आमजन के अभाव अभियोग सुने और निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को टेलीफोन एवं पत्र व्यवहार द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर सांसद डॉ रावत ने कहा कि नियमित जनसुनवाई आयोजन के पीछे मंशा आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने की है। ऐसे में अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्रत्येक परिवादी की फरियाद को तल्लीनता से सुना तथा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने नियुक्ति के प्रकरण,सड़क,पेंशन, यूडीए से संबंधित प्रकरण, जमीन खातेदारी के प्रकरण, पेयजल आदि से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे