चित्तौड़गढ़ जिले में डीएसटी व थाना निकुम्भ पुलिस की कार्रवाई, 494 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो जब्त

चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ जिला विशेष टीम व निकुम्भ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 494.700 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्कोर्पियो को जब्त किया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बड़ीसादड़ी से निकुम्भ की तरफ आने वाली स्कोर्पियो में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है।

जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से निकुम्भ थाना पुलिस को अवगत कराया। इस पर एसएचओ शैलेंद्र सिंह मय ज़ाब्ता के आला खेड़ी में बड़ीसादड़ी डूंगला रोड पर पहुंच नाकाबंदी की। डीएसटी के सूचना के मुताबिक़ बड़ीसादड़ी की तरफ से आती हुई सफेद रंग की स्कोर्पियो दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने से स्कॉर्पियो असन्तुलित होकर रोड से नीचे उतर कर फंस गई तथा गाड़ी से चालक व उसका साथी उतार कर मौके से फरार हो गये। जिसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की किंतु रात का समय होने से दोनों भागने में सफल रहे।

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 26 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 494 किलो 700 ग्राम हुआ। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व स्कोर्पियो को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना निकुम्भ पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में डीएसटी
प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह व दुर्गा राम तथा
पुलिस थाना निकुंभ के
शैलेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल प्रकाश, अशोक , मनोज व नागजीराम का विशेष योगदान रहा।
—————-

About Author

Leave a Reply