पार्क में टहलने गए वृद्ध की हत्या के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। पार्क में टहलने गए वृद्ध की हत्या का खुलासा कर प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी प्रकाश पुत्र किशन लाल निवासी रेबारियों का गुड़ा को गिरफ्तार किया है। लड़की के साथ मारपीट करने पर टोकने के कारण युवक ने वृद्ध की हत्या की थी।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 15 अक्टूबर को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विकास साधवानी ने थाना प्रताप नगर पर रिपोर्ट दी कि उसके पिता नानिक राम साधवानी बीती शाम 5.00 बजे के आसपास घर के सामने पार्क में हमेशा की तरह टहलने गए। पार्क में दो युवक व एक युवती बैठे हुए थे। जिनमें से एक लडके ने अपने साथ बैठी लडकी को थप्‍पड मार दिया। उसके पिताजी ने लडके को टोका तो वह बहस करने लगा।
उसके बाद तीनों उठकर पार्क के बाहर जाने लगे। पार्क के गेट के पास पहुचे तो उनमे से एक लडके ने उसके पिताजी को लात मार दी। जिससे वे नीचे गिर गए। चोट लगने पर ईलाज हेतु उनको मै अस्‍पताल लेकर गया जहा इलाज के दौरान मेरे पिताजी की मृत्‍यु हो गयी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन में एसएचओ हिमांशु सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी प्रकाश को गिरफ़तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

About Author

Leave a Reply