झालावाड़। झालावाड़ जिले की महिला थाना पुलिस की टीम ने 5 दिन पहले जनाना अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी मेल नर्स आसिफ हुसैन पुत्र जाकिर (26) निवासी चांदखेड़ी थाना खानपुर को गिरफ्तार किया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 10 मई को घटना के संबंध में पीड़ित महिला और उसके पति द्वारा महिला थाना में रिपोर्ट दी गई कि उसके 15 दिन के बच्चे को पीलिया हुआ था। इस वजह से वह 8 मई को बच्चे को लेकर जनाना हॉस्पिटल लेकर गई थी। जहां बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती किया गया। बच्चे को फीडिंग कराने के दौरान मेल नर्स ने अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर द्वारा मामले के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विजय कुमार व सीओ हर्ष राज सिंह खरेडा के सुपरविजन एवं महिला थाना इंचार्ज एएसआई दुर्गा लाल के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम द्वारा आरोपी मेल नर्स आसिफ हुसैन को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
————–
About Author
You may also like
-
चीन : जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन का नया प्रयोग, कंडोम पर लगाया टैक्स
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर में : भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
-
चबाने वाले तंबाकू, जरदा सुगंधित तंबाकू और गुटखा के मामले में मशीन-आधारित लेवी के बारे में अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
सिडनी हार्बर में नए साल का भव्य आग़ाज़, आतिशबाज़ी से जगमगाया आसमान…नए साल का जश्न की तस्वीरें यहां देखिए
-
विद्या प्रचारिणी सभा का 104वां स्थापना दिवस : जहां शिक्षा बनी संस्कार और सेवा बनी संकल्प—वही है भूपाल नोबल्स