प्रो. विजय श्रीमाली की स्मृति में विविध कार्यक्रम

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविद प्रो. विजय श्रीमाली की पांचवी पुण्यतिथि पर शहर भर में विविध संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गए। संस्कार भवन टाइगर हिल में प्रातः श्रद्धान्जलि अर्पित करने के लिए पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ।
प्रो. विजय श्रीमाली फाउंडेशन के जतिन श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली एवं राजस्थान के राज्यमंत्री दर्जा जगदीशराज श्रीमाली ने प्रो. श्रीमाली के व्यक्तित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर सामाजिक, राजनीतिक एवं शिक्षा क्षेत्र के विशिष्ट जन उपस्थित थे।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रो. पीके सिंह, पूर्व विधायक प्रो. मंजू बाघमार, प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, अनिल सिंघल, भगवान वैष्णव, धीरज दोषी, प्रो मदन नागोरी, प्रकाश कटारिया, पूर्व पार्षद गिरीश श्रीमाली, राजेन्द्र श्रीमाली एवं अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात श्री संस्कार भवन संस्थान की और से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महामंत्री ओम शंकर श्रीमाली, भावप्रकाश श्रीमाली, गणेश श्रीमाली, जितेंद्र श्रीमाली, देवेंद्र श्रीमाली, नर्बदा शंकर श्रीमाली एवं समाज एवं परिवारजन उपस्थित थे।
सांय प्रो विजय श्रीमाली फाउंडेशन की और से महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल में रोगियों एवं उनके परिजनों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार चित्तोड़ा, सिद्धार्थ शर्मा, अनिल मेहता, जयंत श्रीमाली, ललित त्रिवेदी, डॉ देवेन्द्र श्रीमाली, भंवर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर रामभक्त उपासक मंडल की ओर से श्री दक्षिणमुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर रानीरोड पर सामूहिक आरती कर प्रसाद एवं धार्मिक साहित्य वितरित किया गया। कार्यक्रम में रोमित शर्मा, राकेश श्रीमाल उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा