जयपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों की संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें हनुमान राम विश्नोई निवासी कापरड़ा, राजल जाट निवासी भोपालगढ़, सुनील डूडी निवासी बिलाड़ा, रामलाल सेन निवासी डांगियावास बोरुंदा, पुनाराम विश्नोई निवासी कापरड़ा हाल थाना बनाड़, जगदीश जाट निवासी थाना आसोप और पवन गुरु निवासी बालेसर थाना शेरगढ़ शामिल है। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को अधिग्रहण करने के लिए जिले भर में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों के द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को चिन्हित किया गया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव और मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए लगातार एनडीपीएस एक्ट की इस धारा के तहत अलग-अलग अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थानाधिकारियों और वृत्त अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। -------------
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी