जयपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों की संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें हनुमान राम विश्नोई निवासी कापरड़ा, राजल जाट निवासी भोपालगढ़, सुनील डूडी निवासी बिलाड़ा, रामलाल सेन निवासी डांगियावास बोरुंदा, पुनाराम विश्नोई निवासी कापरड़ा हाल थाना बनाड़, जगदीश जाट निवासी थाना आसोप और पवन गुरु निवासी बालेसर थाना शेरगढ़ शामिल है। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत मादक पदार्थ तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को अधिग्रहण करने के लिए जिले भर में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों के द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति को चिन्हित किया गया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव और मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए लगातार एनडीपीएस एक्ट की इस धारा के तहत अलग-अलग अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थानाधिकारियों और वृत्त अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। -------------
About Author
You may also like
-
“पहलगाम की प्रतिध्वनि: आतंक की साज़िश और एकता की आवाज़”
-
पुलवामा के बाद पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला : हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की मौत, पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में छोड़कर लौटेंगे
-
अपने प्रधानमंत्री को जानें : नरेंद्र मोदी का जीवन, संघर्ष और नेतृत्व
-
क्राइम स्टोरी : “मिर्ची, हथौड़ी और बदले की आग – एक फोटोग्राफर की बेरहम मौत”
-
राजस्थान की धरती पर औद्योगिक क्रांति की दस्तक : वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल का आर्थिक विज़न