
देशभर में अलग-अलग राज्यों से लगातार गंभीर घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। हिंसा, प्राकृतिक आपदा, कानून व्यवस्था और सामाजिक विवाद इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। आइए जानते हैं प्रमुख खबरें:
लेह हिंसा- सोनम वांगचुक अरेस्ट
दो दिन पहले लेह में प्रदर्शनकारियों ने BJP कार्यालय में आग लगाई थी। इस हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की और सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया। लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू लागू है और सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
दिल्ली-NCR में पटाखे बनाने की इजाजत, बिक्री पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस बार केवल ग्रीन क्रैकर्स ही बनाए जा सकेंगे। हालांकि, पटाखों की बिक्री पर रोक अभी पूरी तरह लागू नहीं हो सकी है। कोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को अहम बताया।
बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद

जुमे की नमाज के बाद बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के कारण सड़क पर बड़ी संख्या में लोग उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और पथराव भी किया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।
हाईकोर्ट बोला- समान नागरिक संहिता वक्त की जरूरत
हाईकोर्ट ने कहा कि Uniform Civil Code (UCC) लागू करने का समय आ गया है। पर्सनल लॉ में बाल विवाह की अनुमति है, जबकि पॉक्सो एक्ट में इसे अपराध माना गया है। कोर्ट ने कहा कि UCC ऐसे टकराव और कानूनी विरोधाभास को रोक सकता है।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM बोले- इसे ही CM बना दो
महाराष्ट्र के डिप्टी CM ने किसान की कर्जमाफी की मांग पर गुस्सा जताया और कहा, “क्या हम कंचे खेलने आए हैं?” उन्होंने इस अवसर पर वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और प्रशासनिक नीतियों पर तीखा बयान दिया।
महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल में लौटता मानसून
मानसून की वापसी के कारण महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल में भारी बारिश हुई। तिरुवनंतपुरम में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए, वहीं हैदराबाद में खराब मौसम के कारण तीन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।
आंध्र में गर्म दूध में गिरी 17 माह की बच्ची
आंध्र प्रदेश में एक सरकारी स्कूल की रसोई में रखा गर्म दूध 17 माह की बच्ची पर गिर गया। गंभीर स्थिति में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
About Author
You may also like
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
कारागार विभाग में जेलर पद की डीपीसी संपन्न, विभाग को मिले 23 जेलर
-
देशभर से बड़े हादसे : तीन बड़ी ख़बरें जिन पर टिकी सभी की निगाहें
-
विश्व पर्यटन दिवास : उदयपुर की विरासत, हमारा गौरव
-
प्रधानमंत्री मोदी ने किया BSNL-4G का देशव्यापी शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी वर्चुअली जुड़े