
उदयपुर। उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की दुनिया में हलचल मचा दी। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और कोटड़ा थाने की संयुक्त कार्रवाई में पांच हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। यह गिरफ्तारी डकैती की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने के तहत की गई।
काले रंग की थार जीप में चल रही थी साजिश
14 जनवरी की रात को निचली सुबरी रोड के सुनसान इलाके में पुलिस ने बिना नंबर की काले रंग की थार जीप को घेरा। जीप में बैठे अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
बरामद हथियार और उपकरण :
- एक टोपीदार बंदूक
- एक पिस्टल
- दो देसी कट्टे
- 12 बोर का एक कट्टा
- पांच जिंदा कारतूस
- दो वायरलेस सेट
गिरफ्तार अपराधी :
गिरफ्तार आरोपियों में कुख्यात चेतन कुमार बुम्बडिया उर्फ शैतान सिंह मुख्य आरोपी है। यह अपराधी राजस्थान और गुजरात में लूट, डकैती, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे मामलों में वांछित है। उसके साथ मोहिनुद्दीन शेख, सोहेफ उर्फ कालू, रवी कुमार, और श्रवण लौहार को भी गिरफ्तार किया गया।
चेतन बुम्बडिया का आपराधिक इतिहास :
चेतन बुम्बडिया राजस्थान के सिरोही, डूंगरपुर और गुजरात के साबरकांठा जिलों में कई संगीन अपराधों का आरोपी है। हत्या, अपहरण और फायरिंग जैसे मामलों में उसकी संलिप्तता साबित हो चुकी है।
पुलिस टीम की भूमिका : इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह चंपावत ने किया। 16 सदस्यीय पुलिस टीम ने बड़ी ही सूझबूझ और साहस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस इनसे जुड़े अन्य अपराधों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।
इस कार्रवाई से न केवल एक बड़ी डकैती को रोका गया है, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को भी कड़ा संदेश मिला है। यह सफलता पुलिस की मुस्तैदी और उनकी प्रभावशाली रणनीति का प्रमाण है। उदयपुर के लोग अब खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा
-
अगर आपने संसद में राहुल और अमित शाह का टकराव नहीं देखा तो यहां पढ़िए…
-
प्रेमिका के लिए पत्नी की मर्डर : कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई सजा-ए-मौत