उदयपुर। खेरोदा के बाठेड़ा कलां में की जंगल सफारी, बच्चे भी साथ रहे, अडिन्दा स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए
उदयपुर, 19 दिसम्बर। विश्व में खुबसूरती के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके उदयपुर शहर, आसपास की जंगल सफारी व नैसर्गिक सौन्दर्यता बॉलीवुड सितारों को आकर्षित करती है। कई बॉलीवुड सितारे बीते दो सालों से अपने विंटर वैकेशन को सेलिब्रेट करने यहां पहुंचने लगे है। रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंची। वे यहां वल्लभनगर क्षेत्र के खेरोदा के बाठेड़ाकलां में स्थित चुंडा शिकार ओदी में रूकी। परिवार सहित उन्होंने यहां जंगल सफारी सहित बर्ड वॉचिंग की। साथ ही ओदी से सटकर लगे तालाब में बोटिंग कर यहां की नेसर्गिक सुंदरता को निखारा।
शिल्पा अपने पति राज कुन्द्रा, बेटे विआन व बेटी समीशा के साथ उदयपुर पहुंची है। शिल्पा ने यहां पर राजस्थानी थाली का आनंद लिया। जिसमें बाजरे की रोटी, हल्दी, गट्टे की सब्जी, हरे घास व मक्की की रोटी, मटर पुलाव आदि शामिल थे।
यहां से वे अडिन्दा स्थित पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची जहां उन्होंने वहां दर्शन किए। हालांकि वे यहां कितने दिन रहेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दो दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने पति करन ग्रोवर व बेटी देवी के साथ उदयपुर पहुंची थी और यहां उन्होंने ताज गु्रप के 120वीं वर्षगांठ पर आयोजित केक सेरेमनी में भाग लिया था और परिवार के साथ यहां ठहरी थी।
About Author
You may also like
-
मॉर्निंग न्यूज़ : लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों में 32 लोगों की मौत
-
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट : 9 की मौत, 300 घायल
-
देश दुनिया की खबरें : हिजबुल्लाह सदस्य के पेजर में ब्लास्ट, 9 की मौत, कई घायल
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी