उदयपुर। खेरोदा के बाठेड़ा कलां में की जंगल सफारी, बच्चे भी साथ रहे, अडिन्दा स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए
उदयपुर, 19 दिसम्बर। विश्व में खुबसूरती के लिए अपनी अलग पहचान बना चुके उदयपुर शहर, आसपास की जंगल सफारी व नैसर्गिक सौन्दर्यता बॉलीवुड सितारों को आकर्षित करती है। कई बॉलीवुड सितारे बीते दो सालों से अपने विंटर वैकेशन को सेलिब्रेट करने यहां पहुंचने लगे है। रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंची। वे यहां वल्लभनगर क्षेत्र के खेरोदा के बाठेड़ाकलां में स्थित चुंडा शिकार ओदी में रूकी। परिवार सहित उन्होंने यहां जंगल सफारी सहित बर्ड वॉचिंग की। साथ ही ओदी से सटकर लगे तालाब में बोटिंग कर यहां की नेसर्गिक सुंदरता को निखारा।
शिल्पा अपने पति राज कुन्द्रा, बेटे विआन व बेटी समीशा के साथ उदयपुर पहुंची है। शिल्पा ने यहां पर राजस्थानी थाली का आनंद लिया। जिसमें बाजरे की रोटी, हल्दी, गट्टे की सब्जी, हरे घास व मक्की की रोटी, मटर पुलाव आदि शामिल थे।
यहां से वे अडिन्दा स्थित पार्श्वनाथ मंदिर पहुंची जहां उन्होंने वहां दर्शन किए। हालांकि वे यहां कितने दिन रहेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दो दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने पति करन ग्रोवर व बेटी देवी के साथ उदयपुर पहुंची थी और यहां उन्होंने ताज गु्रप के 120वीं वर्षगांठ पर आयोजित केक सेरेमनी में भाग लिया था और परिवार के साथ यहां ठहरी थी।
About Author
You may also like
-
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जया प्रदा का बयान : ‘ये हिंदू धर्म पर हमला’
-
रायपुर में क्रिसमस विरोध विवाद : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
-
गोटीपुआ की भक्ति और एक्रोबेटिक्स ने मोहा मन, शिल्पग्राम उत्सव में सजी लोक रंगों की भव्य छटा
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक में पंच प्रण तथा पंच परिवर्तन विषयक एन एस एस शिविर प्रारंभ
-
श्री सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 445 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान-बेटियों ने रचा का इतिहास : शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव – राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया