उदयपुर। आज के इस प्रतियोगी युग मे जहा एक ओर हर एक युवा सफ़ल होना चाहता हैं वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए कई युवाओ को मानसिक तनाव एवं अवसाद में होना आम बात हो गई हैं। इन्ही से बचने के लिए सकारात्मक सोच उत्पन्न करना एवं कैसे सफ़ल हो पाए उसके गुर सिखाने के लिए अनुष्का ग्रुप द्वारा द आर्ट आफ लिविंग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया।

संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर “द आर्ट ऑफ लिविंग” के पंजाब से आये प्रशिक्षक विवेक बंसल ने संस्थान के युवाओं को परीक्षा में सफल होने के गुर तथा सुदर्शन क्रिया के बारे में बताया। इसी कड़ी में प्रशिक्षक अभय खोसला और रुबीना ने भी युवाओं को सुदर्शन क्रिया करने से उनके जीवन में आये सकारात्मक परिवर्तन को बताया।
अनुष्का ग्रुप के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने बताया कि इस संस्थान द्वारा समय समय पर विद्यार्थी हीत में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रायः करवाया जाता हैं, जिससे कि युवा विद्यार्थी इस प्रतियोगी माहौल में खुश एवं अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो एक दिन अपने लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य कर सके। इस अवसर पर उदयपुर से एडवोकेट रागिनी व्यास के साथ साथ संस्थान के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
लखनऊ में बड़े मंगल पर वसुंधरा फाउंडेशन का 28वां भंडारा, सुंदरकांड पाठ : समाजसेवा, सामूहिकता और कृतज्ञता का अनूठा संगम बना आयोजन
-
सुन्नी दावते इस्लामी के इज्तेमा में उमड़े अकीदतमंद : देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ के लिए उठे हाथ
-
साइप्रस में भारत-साइप्रस व्यापार गोलमेज बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठ…यहां पढ़िए
-
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 सिविल पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
-
शायराना उदयपुर : जहां हर सुर में सजी है रूह की सदा…जहाँ दिलों की ज़ुबां होती है शायरी