उदयपुर। आज के इस प्रतियोगी युग मे जहा एक ओर हर एक युवा सफ़ल होना चाहता हैं वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए कई युवाओ को मानसिक तनाव एवं अवसाद में होना आम बात हो गई हैं। इन्ही से बचने के लिए सकारात्मक सोच उत्पन्न करना एवं कैसे सफ़ल हो पाए उसके गुर सिखाने के लिए अनुष्का ग्रुप द्वारा द आर्ट आफ लिविंग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करवाया।

संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर “द आर्ट ऑफ लिविंग” के पंजाब से आये प्रशिक्षक विवेक बंसल ने संस्थान के युवाओं को परीक्षा में सफल होने के गुर तथा सुदर्शन क्रिया के बारे में बताया। इसी कड़ी में प्रशिक्षक अभय खोसला और रुबीना ने भी युवाओं को सुदर्शन क्रिया करने से उनके जीवन में आये सकारात्मक परिवर्तन को बताया।
अनुष्का ग्रुप के निदेशक श्री राजीव सुराणा ने बताया कि इस संस्थान द्वारा समय समय पर विद्यार्थी हीत में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रायः करवाया जाता हैं, जिससे कि युवा विद्यार्थी इस प्रतियोगी माहौल में खुश एवं अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो एक दिन अपने लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य कर सके। इस अवसर पर उदयपुर से एडवोकेट रागिनी व्यास के साथ साथ संस्थान के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा