दौसा। थाना कोलवा पुलिस की टीम ने नाबालिग से रेप के मामले में त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज होने के 60 घंटे के अंदर दुडकी गांव के निवासी आरोपी गोपाल कोली पुत्र राधेश्याम (19) को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
एसपी बंदिता राणा ने बताया कि घटना के संबंध में 12 जनवरी को नाबालिक के परिजनों द्वारा थाना कोलवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पड़ोस में रहने वाले गोपाल ने उनके बेटे की साथ दोस्ती की और घर आने जाने लग गया। इस दौरान आरोपी ने उनकी नाबालिक बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। आरोपी सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो डालने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। डर के मारे उनकी बेटी ने घटना के बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया।
9 जनवरी की रात 11:00 बजे उन्हें उनकी बेटी घर पर नहीं मिली। आसपास ढूंढा जब पता चला कि गोपाल बहला फुसलाकर और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने साथ ले गया और मारपीट कर अनेक प्रकार की यातनाएं देकर इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राणा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा व सीओ ईश्वर सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ किताब चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी गोपाल कोली को अलवर जिले से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अनुसंधान किया जा रहा है।
————–
About Author
You may also like
-
भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज छीपा 11 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
-
प्रेमिका के लिए पत्नी की मर्डर : कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई सजा-ए-मौत
-
दामाद ने सास और 5 साल के मासूम की ली जान, कड़े लूटने का बहाना, लेकिन असल में था ‘दर्द और नफ़रत’ का खौफनाक खेल
-
साइबर क्राइम पर उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
-
भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई : फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार