दौसा। थाना कोलवा पुलिस की टीम ने नाबालिग से रेप के मामले में त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज होने के 60 घंटे के अंदर दुडकी गांव के निवासी आरोपी गोपाल कोली पुत्र राधेश्याम (19) को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।
एसपी बंदिता राणा ने बताया कि घटना के संबंध में 12 जनवरी को नाबालिक के परिजनों द्वारा थाना कोलवा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पड़ोस में रहने वाले गोपाल ने उनके बेटे की साथ दोस्ती की और घर आने जाने लग गया। इस दौरान आरोपी ने उनकी नाबालिक बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। आरोपी सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो डालने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। डर के मारे उनकी बेटी ने घटना के बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया।
9 जनवरी की रात 11:00 बजे उन्हें उनकी बेटी घर पर नहीं मिली। आसपास ढूंढा जब पता चला कि गोपाल बहला फुसलाकर और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने साथ ले गया और मारपीट कर अनेक प्रकार की यातनाएं देकर इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राणा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा व सीओ ईश्वर सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ किताब चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी गोपाल कोली को अलवर जिले से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से अनुसंधान किया जा रहा है।
————–
About Author
You may also like
-
मासूम की हत्या : ‘दृश्यम’ जैसा ट्विस्ट, नाबालिग के बदलते बयान से उलझी पुलिस
-
चलते ऑटो में गैंगरेप के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
-
भूगोल के प्रोफेसर की गंदी हरकतें आईं सामने, छात्राओं से अश्लील हरकतों के 59 वीडियो बरामद
-
क्राइम स्टोरी : हिस्ट्रीशीटर का ‘बिजनेस प्लान’—चोरी, बंटवारा और गहनों की कब्रगाह
-
इश्क का क़त्ल: एक अधूरी मोहब्बत और जलता हुआ जिस्म