
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ मुंबई की एक युवती को काम का झांसा देकर बुलाने और उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है। आरोपियों ने युवती को 10 दिनों तक एक फार्महाउस में बंधक बनाकर रखा और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ हैवानियत की।
इवेंट वर्क के नाम पर बुलावा : पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर के हिरणमगरी निवासी करण सिंह ने उसे एक इवेंट में काम करने और अच्छे पैसे दिलाने का लालच देकर मुंबई से उदयपुर बुलाया था। युवती जब उदयपुर पहुँची, तो आरोपी उसे सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक सुनसान फार्महाउस पर ले गया।
10 दिनों तक बंधक और शराब पार्टी : आरोप है कि आरोपी करण ने अपने दो दोस्तों, हितेश और भूरा, के साथ मिलकर युवती को पिछले 10 दिनों से फार्महाउस में ही कैद कर रखा था। इस दौरान वहां शराब पार्टियां की गईं और पीड़िता को भी जबरन शराब पिलाई गई। नशे की हालत में तीनों आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से बलात्कार (गैंगरेप) किया। घटना के समय फार्महाउस पर तीन अन्य युवक भी मौजूद थे, जिनकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।
चंगुल से भागकर पहुँची SP ऑफिस : युवती किसी तरह गुरुवार शाम को आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रही। वह सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुँची और अपनी आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुखेर थाना पुलिस ने तत्काल जीरो नंबर पर एफआईआर दर्ज की और कार्रवाई शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी : डीएसपी (वेस्ट) राजेश यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी करण सिंह को डिटेन (हिरासत में) कर लिया गया है। फरार आरोपी हितेश और भूरा की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस फार्महाउस के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
सावधानी और सुरक्षा : यह घटना एक बार फिर बाहरी शहरों से काम के सिलसिले में आने वाले लोगों की सुरक्षा और ‘इवेंट इंडस्ट्री’ के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर बड़े सवाल खड़े करती है।
About Author
You may also like
-
चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौके पर मौत
-
उदयपुर में मासूम से दरिंदगी: 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को थी ‘चाइल्ड पोर्न’ देखने की लत
-
WPL 2026: हरलीन देओल के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
-
अरावली भी टूटी, शिक्षा भी : औचक निरीक्षण में कलेक्टर ने पकड़ ली सिस्टम की नब्ज
-
आसमान में पतंगें, ज़मीन पर टूटी परंपरा—सतोलिया को कौन बचाएगा?