जयपुर। राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र झालाना जयपुर में दो दिवसीय साइबर हैकाथॉन 1.0 के तहत पहले दिन बुधवार को मुख्य ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम में एक-एक घण्टे के कुल 7 सेशन हुए। डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उद्घाटन के बाद पहले सेशन में पुलिसिंग में उभरती प्रौद्योगिकियाँ विषय पर रिटायर्ड डीजीपी श्री जयंथ मुरली व दूसरे सेशन में साइबर क्राइम अवेयरनेस में मीडिया की भूमिका पर लल्लनटॉप के फाउंडर एडिटर सौरभ द्विवेदी ने प्रकाश डाला।
 मिनी ऑडिटोरियम में तीसरा सेशन दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग, साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एआई व एमआई का उपयोग विषय पर हुआ। इसे असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल सिविल सर्वेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नवीन जाखड़ ने सम्बोधित किया। चौथा सेशन पुलिस विभाग में सिलोड ऐप डेवलपमेन्ट के बारे में था। इसकी व्याख्या सेनपाइपर टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर गौरव सेंगर द्वारा की गई। पांचवा सेशन महिलाओं और बच्चों की तस्करी में इंटरनेट के दुरुपयोग और जांच एवं रोकथाम में इंटरनेट के उपयोग पर हुआ।
 आईपीएस रवीना त्यागी और एसपी बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने इस पर व्यक्तव्य दिया। छठा सेशन राजस्थान स्टार्टअप इकोसिस्टम एंड पॉलिसी पर था। डीओआईटी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने इसे सम्बोधित किया गया। पहले दिन का सातवां सेशन स्टार्टअप में चुनौतियाँ और सफलता विषय पर रहा। इस विषय पर असर्ट एआई के को-फाउंडर नितिन जैन ने प्रकाश डाला।
आकर्षक बैंड की प्रस्तुति
मुख्य ऑडिटोरियम में शाम 8 से लेकर 10:30 बजे तक कबीर कैफे बैंड द्वारा बैंड शो प्रस्तुत किया गया। बैंड द्वारा प्रस्तुत कबीर भजनों ने शानदार समां बांधा।
—————
About Author
You may also like
- 
                उदयपुर में हुई RBI सेंट्रल बोर्ड की बैठक : ग्लोबल-डोमेस्टिक हालात की समीक्षा
- 
                Billie Eilish urges billionaires to “give away their money” — makes remark while Mark Zuckerberg watches.
- 
                SS Rajamouli’s Baahubali: The Epic Poised to Rewrite Box Office History
- 
                हिन्दुस्तान जिंक ने बढ़ाया स्मार्ट माइनिंग का दायरा : आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस से दक्षता और ऊर्जा प्रदर्शन में ऐतिहासिक सुधार
- 
                भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
 
							