
भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा प्रदत वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन करना विश्विद्यालय के लिए गौरव का विषय: श्री राकेश सिंह राठौड़, चांसलर विक्रांत यूनिवर्सिटी
वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी खो – खो प्रतियोगिता के आयोजन से विक्रांत यूनिवर्सिटी में बनेगा खेलों का वातावरण: विक्रांत सिंह राठौड़, प्रो चांसलर एवं चेयरमेन स्पोर्ट्स बोर्ड
प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ने लोगो विमोचन के अवसर पर वर्चुअल शुभकामनाएं प्रेषित की
वेस्ट जोन के पांच राज्यों क्रमशः मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं गोवा के एक हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे प्रतियोगिता में भाग: डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर
ग्वालियर। विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने आज वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता के लोगो का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के आयोजन को विश्वविद्यालय के लिए गर्व और सम्मान का विषय बताया।
श्री राकेश सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विक्रांत यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐतिहासिक पल है, और इसे विश्वविद्यालय के खेल विभाग की उपलब्धि के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विश्वविद्यालय का खेलों के प्रति समर्पण इस आयोजन के माध्यम से और भी प्रगति करेगा।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर और स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन विक्रांत सिंह राठौड़ ने भी इस आयोजन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन से विक्रांत यूनिवर्सिटी में खेलों का एक नया माहौल बनेगा।
प्रो. अमेरिका सिंह कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ने वर्चुअल शुभकामनाएं प्रेषित की और कहाअखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने विक्रांत यूनिवर्सिटी को यह महत्वपूर्ण आयोजन सौंपा है, और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी सफलता के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई की ओर विक्रांत यूनिवर्सिटी को ले जाएगा।
डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स विक्रांत यूनिवर्सिटी, ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के पांच राज्यों क्रमशः मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने कहा वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी का आयोजन विक्रांत यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसके सफल आयोजन से विश्वविद्यालय का नाम खेल जगत में और ऊंचा होगा।
इस मौके पर विक्रांत यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ आचार्य प्रो. आनंद कुमार सिंह, डॉ. वीर नारायण सिंह, रजिस्ट्रार के डी पाठक, निजी सचिव चांसलर ऐश्वर्या जादोन, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत में आज से खो-खो विश्व कप की शुरुआत
आज से भारत में खो-खो विश्व कप प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है, और इस अवसर पर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज का दिन खास है, क्योंकि इसी दिन वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता का लोगो विमोचन हुआ है, और यह अवसर हम सभी के लिए यादगार रहेगा।” और विश्व कप में भाग लेने वाले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आगामी म वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता की मेज़बानी विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर द्वारा की जाएगी। यह प्रतियोगिता 07 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों की प्रविष्टियां 15 फरवरी 2025 तक दर्ज की जा सकती हैं।
About Author
You may also like
- 
                Billie Eilish urges billionaires to “give away their money” — makes remark while Mark Zuckerberg watches.
- 
                SS Rajamouli’s Baahubali: The Epic Poised to Rewrite Box Office History
- 
                हिन्दुस्तान जिंक ने बढ़ाया स्मार्ट माइनिंग का दायरा : आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस से दक्षता और ऊर्जा प्रदर्शन में ऐतिहासिक सुधार
- 
                भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
- 
                Shares of Indian Oil, HPCL, and BPCL gain up to 6% as crude prices continue to fall
 
							