उदयपुर। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना डीएलईपीसी का जिला स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय गोवर्धन विलास में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चंद्रशेखर जोशी रहे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक मुरलीधर चौबीसा ने की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनाथ पालीवाल ने बताया कि इस मॉडल प्रदर्शनी में 143 बाल वैज्ञानिक पंजीकृत हुए। सभी ने मौलिक एवं नवीन विचारों पर मॉडल बना कर प्रदर्शित किये।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नियुक्य जूरी सदस्य कृष्णा बिस्वास एवं दीप ज्योति फ्रांसिस एवं स्थानीय जूरी सदस्य मनोज कुमार पाठक व मुकेश पारख ने मूल्यांकन किया।विभिन्न विद्यालयों के चौदह विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ, जिसमें हुमाशेख, हिमांशु कुमार, हर्षिता सोलंकी, अलिश्बा, गर्वित सुथार, मौलिक पगारिया, हर्षिल शर्मा, प्रियांशु टांक, शांति पटेल, रणवीर सिंह चौहान, कृष्णा मेनारिया, नरेश डांगी, हितेश डांगी, प्रेमशंकर मेघवाल चयनित हुए। ये विद्यार्थी अपने मॉडल का प्रदर्शन राज्य स्तर पर करेंगे।
मुख्य अतिथि जोशी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।अगली बार पुनः और नवीन विचारों को पोर्टल पर अपलोड करें, नवाचार कभी ख़त्म नहीं होते, विज्ञान अनवरत अन्वेषण करता रहता है। अध्यक्ष चौबीसा ने कहा कि विज्ञान सदैव नवीनता को सीखने व ग्रहण करने की ओर प्रेरित करता है, तार्किकता के साथ हमें अपने ज्ञान को पुष्ट करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रभारी प्रत्यूष जैन, जीवन लाल मेघवाल, राजमल दक, राजेश सैनिक, सुरेश चन्द्र न्याती, किरण बाला जीनगर, कुसुम रावल, भूपेंद्र कौर, रेणुका थिओफ्लस, ब्रजबाला शर्मा आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मॉडल प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किये गए।
About Author
You may also like
-
“बेटे की तलाश में बिखर गया एक बाप… और फिर एक खोपड़ी ने बयां कर दी पूरी कहानी…”
-
नंद घर : सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक