
उदयपुर। बॉलीवुड में रियल घटनाओं पर आधारित फिल्मों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, और इसी कड़ी में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है— ‘ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी’। यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की
28 जून 2022 में हुई निर्मम हत्या की कहानी को पर्दे पर उतारने वाली है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी 27 जून 2025 दी गई है।
फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता विजय राज मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है— “उस कहानी के गवाह बनें, जिसे बताया जाना चाहिए।” फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सच्चाई के साथ नहीं की गई कोई छेड़छाड़
फिल्म निर्माताओं का दावा है कि यह पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित होगी और इसमें किसी भी तरह की मनगढ़ंत कहानी या छेड़छाड़ नहीं की गई है। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है, जबकि जयंत सिन्हा ने इसकी पटकथा लिखी है।
स्टार कास्ट में बड़े नाम शामिल
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विजय राज होंगे, जबकि रणवीर दुग्गल, प्रीति झांगियानी और आदित्य राघव जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसका उद्देश्य सामाजिक चर्चा को आगे बढ़ाना और न्याय की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करना है।

आपको बता दें कि तत्कालीन बीजेपी प्रवक्त नुपूर शर्मा के हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी का समर्थन करने पर कट्टरवादी मुस्लिम युवकों ने कन्हैयालाल साहू की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच एनआईए ने की और विशेष अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है। एनआईए ने इस मामले में लगभग 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें कोर्ट ने दो लोगों को जमानत पर रिहा किया है। सभी आरोपी अजमेर जेल में बंद हैं।
About Author
You may also like
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
उदयपुर में खुदरा उर्वरक विक्रेता प्राधिकार-पत्र प्रशिक्षण सम्पन्न, 45 प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र
-
गुजरात में ‘मेड-इन-इंडिया’ कवच 4.0 की शुरुआत, वडोदरा–अहमदाबाद सेक्शन पर बढ़ी रेल सुरक्षा
-
एआई के साथ बदलता भारत : इंडियाएआई मिशन से वैश्विक नेतृत्व की ओर देश का कदम
-
2026 में सुख-शांति और सफलता चाहते हैं तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर की ऊर्जा होगी सकारात्मक