
उदयपुर। जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में रविवार को सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमे महिलाओं सहित शहरवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलेभर में योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आगामी 21 जून तक शहर के पर्यटन क्षेत्र एवं ऐतिहासिक स्थलों पर अलसुबह योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया की इस वर्ष योग को घर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को सहेलियों की बाड़ी में सन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभा सुराणा ने मिनिट टू मिनिट योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया।
साथ ही राजस्थान पुलिस के योग प्रशिक्षक राजू खिची ने एडवांस योग का प्रदर्शन कर आमजन को योग के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन में पतंजलि योग समिति और महिला संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अगला आयोजन 9 जून को सुबह 6.30 बजे गोवर्धन सागर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में होगा।
About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर