
उदयपुर। जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में रविवार को सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमे महिलाओं सहित शहरवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलेभर में योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। आगामी 21 जून तक शहर के पर्यटन क्षेत्र एवं ऐतिहासिक स्थलों पर अलसुबह योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जायेगा।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया की इस वर्ष योग को घर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को सहेलियों की बाड़ी में सन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. शुभा सुराणा ने मिनिट टू मिनिट योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया।
साथ ही राजस्थान पुलिस के योग प्रशिक्षक राजू खिची ने एडवांस योग का प्रदर्शन कर आमजन को योग के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन में पतंजलि योग समिति और महिला संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अगला आयोजन 9 जून को सुबह 6.30 बजे गोवर्धन सागर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में होगा।
About Author
You may also like
-
सिन्धी सांस्कृतिक दिवस ते सजीलु ‘सिन्धी संगीत जी महफ़िल’
-
नासिक में बड़ा हादसा: 800 फीट गहरी खाई में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
-
वेदांता की ओर से किले में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल : पापोन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति और ‘सखी रैंप वॉक’ ने जीता दर्शकों का दिल
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी—दिव्यांगजनों की मुफ़्त इलाज और पुनर्वास के लिए नई उम्मीद
-
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की; जायसवाल का शतक, कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट