
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग के मास्टर ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स प्रोग्राम द्वारा आयोजित लीडरशिप कॉन्क्लेव – 2023 के उद्घाटन सत्र का आगाज हुआ। कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी उपस्थित रहें।

लीडरशिप कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा ” लीडरशिप ऑफ़ द फ्यूचर ” विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लीडरशिप के सिद्धांत काल बाह्य है किंतु तकनीकी एवं सामाजिक परिवर्तनों के साथ नई लीडरशिप स्किल्स अर्जित करना आवश्यक है।

बिरला ने कहा कि मेवाड़ की धरती से सदैव समय समय पर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए नेतृत्व खड़ा हुआ है ऐसे में बदलावों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने का रोडमैप भी मेवाड़ की भूमि से खड़ा हो रहा है। उन्होंने छात्रों को अभिप्रेरित करते हुए अपने नेतृत्व कौशल में निखार लाने और राष्ट्र सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं विधायिका में अधिक समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा एवं लोकसभा में आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर अधिक से अधिक चर्चा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से जनता के प्रति जवाबदेही के भाव को अंगीकार करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉन्क्लेव डायरेक्टर प्रो मंजू बाघमार द्वारा स्वागत उद्बोधन देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन सचिव डॉ देवेंद्र श्रीमाली द्वारा कॉन्क्लेव की थीम के बारे में विस्तार से बताया। कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यक्रम में लोकसभा एवं विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति ने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। अंत मे वाणिज्य महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो पीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।




About Author
You may also like
-
उदयपुर में देर रात तक तेज बारिश से मचा हाहाकार : सड़कों पर भरा पानी, ताजिया और सलामी की रस्म देखने निकले लोग भी हुए परेशान…यहां देखें तस्वीरें
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र