ठाणे। डोंबिवली के MIDC क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। सिविल डिफेंस ऑफिसर बिमल नथवानी ने बताया कि हादसा दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ। उन्होंने कहा, “हमने अब तक 7 शव बरामद किए हैं और विस्फोट की गूंज 5 किलोमीटर तक सुनी गई।” KDMC फायर ब्रिगेड के प्रमुख नामदेव चौधरी ने जानकारी दी कि KDMC की 10 दमकल गाड़ियां और बाहर से भी सहायता यहां मौजूद हैं। हमारा उद्देश्य है कि कूलिंग का काम रात 8 बजे तक समाप्त हो जाए।
एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, “डोंबिवली की इस केमिकल फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है। यह रिएक्टर का विस्फोट था, जिससे आसपास की 7 फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आसपास के निवासियों को भी नुकसान पहुंचा है।”
शिंदे ने आगे कहा, “इन फैक्ट्रियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान-माल का नुकसान न हो। इन फैक्ट्रियों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इस तरह के हादसे दोबारा न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी
About Author
You may also like
-
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: बिना मतदान 68 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी, बीजेपी के 44 और शिंदे गुट के 22 प्रत्याशी जीते
-
ओसवाल सभा चुनाव में सियासी घमासान : 7 दिन बढ़ी तारीख, एक-दूसरे पर ‘घबराहट’ और ‘धांधली’ के आरोप
-
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी ने कुरान पर शपथ लेकर अमेरिका में रचा इतिहास
-
विद्या प्रचारिणी सभा का 104वां स्थापना दिवस : जहां शिक्षा बनी संस्कार और सेवा बनी संकल्प—वही है भूपाल नोबल्स
-
भारत@2026 : सेवा, सुशासन और समृद्धि — भारत की बदलती तस्वीर का प्रतीक