ठाणे। डोंबिवली के MIDC क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। सिविल डिफेंस ऑफिसर बिमल नथवानी ने बताया कि हादसा दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ। उन्होंने कहा, “हमने अब तक 7 शव बरामद किए हैं और विस्फोट की गूंज 5 किलोमीटर तक सुनी गई।” KDMC फायर ब्रिगेड के प्रमुख नामदेव चौधरी ने जानकारी दी कि KDMC की 10 दमकल गाड़ियां और बाहर से भी सहायता यहां मौजूद हैं। हमारा उद्देश्य है कि कूलिंग का काम रात 8 बजे तक समाप्त हो जाए।
एकनाथ शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, “डोंबिवली की इस केमिकल फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है। यह रिएक्टर का विस्फोट था, जिससे आसपास की 7 फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आसपास के निवासियों को भी नुकसान पहुंचा है।”
शिंदे ने आगे कहा, “इन फैक्ट्रियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान-माल का नुकसान न हो। इन फैक्ट्रियों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इस तरह के हादसे दोबारा न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी
About Author
You may also like
-
ईद की रौनक़ : ग़ज़ा से यूक्रेन तक कैसा है जश्न का माहौल?
-
संगठित रहेंगे, तभी संस्कृति सुरक्षित रहेगी और शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरूरी – गुलाबदास महाराज
-
राजस्थान उत्सव-2025 : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया राजस्थान उत्सव का अवलोकन
-
उदयपुर में भगवा उत्साह : भारतीय नववर्ष के स्वागत में निकली विशाल रैली
-
पुस्तक विमोचन: “मेवाड़नाथ भगवान एकलिंग जी”