जयपुर। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रदेश के चित्तौड़गढ़ और गंगानगर जिले के मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को 1 साल के लिए जेल में निरुद्ध रखा जाएगा।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि बुधवार को इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोर्ट के सलाहकार मंडल की रिपोर्ट के अनुसार आदेश जारी किए गए हैं।
श्रीगंगानगर जिले के थाना जवाहर नगर निवासी मंगतराम उर्फ मंगतू उर्फ मंगू छजगरिया पुत्र मुख्तयार सिंह (32) एवं चित्तौड़गढ़ जिले के थाना राशमी निवासी प्रहलाद सुखवाल पुत्र रामलाल (48) को 1 साल के लिए पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी अवैध व्यापार निवारण अधिनियम के तहत राज्य सरकार द्वारा तस्कर मंगतराम को 20 अक्टूबर 2023 को एवं प्रहलाद सुखवाल को 19 अक्टूबर 2023 को निरुद्ध किया गया था।
दोनों प्रकरण हाई कोर्ट के सलाहकार मंडल को भिजवाया गया था। श्री एमएन ने बताया कि सलाहकार मंडल की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को गृहविभाग द्वारा आदेश जारी कर तस्कर मंगतराम उर्फ मंगतू को 19 अक्टूबर 24 एवं रामलाल सुखवाल को 18 अक्टूबर 2024 तक जेल में निरुद्ध रखे जाने के आदेश दिए गए हैं।
About Author
You may also like
-
एमजी कॉलेज में दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला का शुभारंभ
-
सौरभ की सुरमयी गायकी और कृष्नेन्दु की ओडिसी ने बांधा समां
-
सिटी न्यूज : भामाशाह सम्मान के मौके पर एलान अब अकबर नहीं, महाराणा प्रताप महान पढ़ाया जाएगा, फतहसागर जल स्तर के साथ बढ़ी धड़कनें
-
नारायण सेवा में दिव्यांग व निर्धनों का सामूहिक विवाह : 51 दिव्यांग जोड़ों के महफ़िल-ए-शादी में बसी खुशियों की सजी तस्वीर
-
राज्य सरकार की किसानों को सौगात : किसान खुद कर पा रहे अपनी फसल की गिरदावरी, राज किसान गिरदावरी ऐप से हुआ धरती पुत्रों का काम आसान