मुंबई। काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो “टू मच” का प्रीमियर एपिसोड बॉलीवुड के लिए किसी सरप्राइज़ पैकेज से कम नहीं था, जहां एक ही मंच पर नज़र आए 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी अमर-प्रेम यानी आमिर खान और सलमान खान। दशकों बाद इस जोड़ी को एक साथ देख कर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गई। लेकिन यह शो सिर्फ हंसी-मज़ाक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोस्ती, रिश्तों और भविष्य की योजनाओं पर भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
आमिर खान ने याद किया तलाक का दौर और सलमान से दोस्ती
एपिसोड की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज़ में हुई, लेकिन जल्द ही बातचीत गहराई तक चली गई। आमिर खान ने अपने तलाक के दिनों को याद करते हुए बताया कि इसी दौरान सलमान उनके करीब आए। आमिर ने कहा, “दरअसल, जब मेरा रीना से तलाक हुआ था, उसी वक्त सलमान पहली बार मेरे घर डिनर पर आए। तभी हम दोनों के बीच सही मायनों में जुड़ाव हुआ।”
आमिर ने यह भी स्वीकार किया कि अंदाज़ अपना अपना के समय वह सलमान के बारे में जजमेंटल थे। “मुझे लगता था कि भाई टाइम पर नहीं आता और बहुत दिक्कत करता है। शुरू-शुरू में मैं सलमान के प्रति बहुत सख्त था। बाद में समझ आया कि मैं ग़लत था।”
रिश्तों पर सलमान का साफ़-साफ़ बयान
बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपने पिछले रिश्तों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा, “जब एक पार्टनर दूसरे से ज़्यादा तरक्की करता है, तभी मतभेद शुरू होते हैं। तभी असुरक्षा की भावना आती है। अगर किसी को दोष देना है तो मैं ही ज़िम्मेदार हूँ।”
सलमान ने अपने ब्रेकअप्स की ज़िम्मेदारी खुद पर लेकर यह दिखा दिया कि वह अब रिश्तों को लेकर परिपक्व सोच रखते हैं।
पिता बनने की इच्छा का इज़हार
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब आमिर ने सलमान से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। इस पर सलमान ने मुस्कराते हुए कहा, “बच्चे तो होंगे ही। मैं जल्द ही एक दिन पिता ज़रूर बनूँगा।” इस बयान के बाद स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
काजोल-ट्विंकल की जुगलबंदी
शो की होस्ट काजोल और ट्विंकल ने पूरे एपिसोड में मस्ती और चुटकी लेकर माहौल को हल्का बनाए रखा। ट्विंकल ने कहा, “टू मच का आइडिया हमारी पुरानी दोस्ती से आया। हम पारंपरिक टॉक शो की तरह सुरक्षित सवाल-जवाब नहीं चाहते थे। यहां सब बेबाक और अनफ़िल्टर्ड है।”
दर्शकों के लिए मनोरंजन का पैकेज
यह एपिसोड सिर्फ दो सितारों के बीच की दोस्ती का जश्न नहीं था, बल्कि उनकी असल ज़िंदगी की सच्चाइयों और भावनाओं की झलक भी थी। हंसी, पुरानी यादें, बेबाक बातें और सलमान का पिता बनने का इरादा – सब मिलकर इस प्रीमियर एपिसोड को यादगार बना देते हैं।
About Author
You may also like
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
कारागार विभाग में जेलर पद की डीपीसी संपन्न, विभाग को मिले 23 जेलर
-
देशभर से बड़े हादसे : तीन बड़ी ख़बरें जिन पर टिकी सभी की निगाहें
-
विश्व पर्यटन दिवास : उदयपुर की विरासत, हमारा गौरव
-
प्रधानमंत्री मोदी ने किया BSNL-4G का देशव्यापी शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी वर्चुअली जुड़े