‘मेरी माटी, मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा में नौनिहालों ने लिया उत्साह से भाग
उदयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के उपक्रम सीसीआरटी, क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में पिछले दिनों से चलाए जा रहे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत जिले के चार विद्यालयों में अमृत कलश यात्रा का रंगारंग आयोजन किया गया। आयोजन के तहत नौनिहालों ने अपने-अपने घरों से आकर्षक सजे-धजे रंगीन कलशों में माटी लाकर विद्यालयों में कलश यात्रा निकाली और आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति अपनी श्रद्धाएं व्यक्त की।
सीसीआरटी परामर्शक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंत्रालय के निर्देशानुसार जिलेभर के 60 विद्यालयों मंे इस कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रति विद्यार्थियों में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। शर्मा ने बताया कि अब तक जिले के चार विद्यालयों मंे इन कलश यात्राओं का आयोजन हो चुका है। इसके तहत जिले के धार, वरड़ा, घुपड़ी, शिशवी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह का आयोजन कला एवं संस्कृति प्रेमी कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1200 विद्यार्थियों ने इस अभियान में हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाई और तिरंगा यात्रा निकाली गई।
माटी से जुड़ाव जरूरी : मुर्डिया
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रद्धा मुर्डिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों मंे कि जबकि देश विघटनकारी तत्वों से पीड़ित हो रहा है, तब भावी पीढ़ी का अपनी माटी के प्रति जुड़ाव पैदा करना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान को देशभक्ति जाग्रत करने का प्रभावशाली कदम बताया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। कार्यक्रम दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य कमल जोशी, रवीन्द्र दाहीमा, डॉ. सत्यनारायण सुथार और मनोहरलाल सुथार ने अतिथियों का स्वागत किया और इस अभियान के तहत होने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन :
अभियान के तहत सभी विद्यालयों में कार्ड, पोस्टर निर्माण, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिले के ख्यात कलाकारों व चित्रकारों के निर्देशन में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं के रंगों से संदेशों को कलाकृतियों मंे उकेरा। इस दौरान शिल्पकार हेमंत जोशी, चित्रकार चेतन औदिच्य, डॉ. चित्रसेन, नीलोफर मुनीर के साथ ही विपुल वैष्णव ने सेवाएं दी। कार्यक्रम दौरान अतिथियों ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
मेवाड़ की मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली :
सीसीआरटी परामर्शक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मंत्रालय के निर्देशानुसार मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत जिले के 60 गांवों के विद्यार्थी अपने-अपने घर से एक-एक कलश में मिट्टी भरकर विद्यालयों में लाएंगे, इन कलशों की मिट्टी को एकत्र कर प्रति विद्यालय एक कलश जिला मुख्यालय पहुंचेगा और इन 60 कलशों से मिट्टी को एकत्र कर मेवाड़ के 60 गांवों की मिट्टी से भरा एक कलश दिल्ली भेजा जाएगा।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी