उदयपुर। उदयपुर में ऐतिहासिक उदयसागर झील में तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनी होटल Raffles Udaipur को मिले अवार्ड उदयपुर के लिए गर्व की नहीं बल्कि शर्म की बात है। इस के निर्माण से उदयसागर झील को काफी नुकसान हुआ है। प्रभावशाली लोगों ने तमाम बाधाओं को दूर आखिर होटल का निर्माण कर लिया था। उदयपुर के झील प्रेमी आवाज उठाते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।
Raffles Udaipur के प्रतिष्ठित डाइनिंग वेन्यू, सवाई किचन, ने हाल ही में आयोजित रेस्त्रां इंडिया अवार्ड्स 2024 में दो महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त किए हैं। बेस्ट फाइन डाइन होटल रेस्त्रां ऑफ द ईयर और बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस अवार्ड।
रेस्त्रां इंडिया अवार्ड्स को भारत के जीवंत रेस्त्रां उद्योग में उत्कृष्टता और नवाचार को पहचानने के लिए जाना जाता है। सवाई किचन ने अपने प्रामाणिक स्वाद, सुगठित प्रस्तुति और बेजोड़ सेवा मानकों के साथ उत्कृष्टता दिखाई है। यह रेस्त्रां मेहमानों को यादगार डाइनिंग अनुभव प्रदान करने के अपने संकल्प के कारण लक्जरी डाइनिंग के क्षेत्र में एक मशाल की तरह उभरा है।
राफ़ल्स उदयपुर के जनरल मैनेजर राजेश नांबी, ने भले ही यह अवार्ड जीतने पर खुशी जाहिर की है, लेकिन उदयपुर के लिए शर्म की बात है क्योंकि तमाम लोग मिलकर भी झील को बचाने में सफल नहीं हो सके। अवार्ड के लिए इस होटल में तैयार भोजन को उदयपुर की परंपरा से जोड़ा गया, लेकिन झील को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कभी होटल प्रबंधन की ओर से कोई कदम उठाए हों, यह दिखाई नहीं देते हैं।
About Author
You may also like
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर