उदयपुर। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय स्तर की सामान्य जागरूकता कैम्पेन ‘यू – जिनियस’ के तहत पूरे भारत में 32 शहरों में हो रहें अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की श्रृंखला में सोमवार को उदयपुर ज़िला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन क्षेत्रीय रेल्वे प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में किया गया।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उदयपुर के 70 से अधिक स्कूलो के कक्षा 8वी से कक्षा 12 वी के 500 से अधिक के बच्चों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मुंडावत व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुरलीधर का स्वागत यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री सारंग अ. झंझाड व उप क्षेत्र प्रमुख श्री प्रशांत कटियार ने किया।
कार्यक्रम में उदयपुर शहर की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 500 बच्चों की 250 टीमों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई । तत्पश्चात 6 टीमों को उदयपुर फ़ाइनल राउंड के लिए सलेक्ट किया गया । इन 6 टीमों के विजेता थे
1) सेंट ऐन्थॉनी सी. से. स्कूल, सेक्टर 4 से टीम मेम्बर प्रियांश जैन व भाविक पाल
2) सेंट ग़्रीग्रोरीयोस सी. से. स्कूल, से टीम मेम्बर काव्या सिंघवी व मबर्रका मोईवाल
3) महाराणा मेवाड़ विध्या मंदिर, से टीम मेम्बर राघव चेतन सोनी व परिधि सेठी
4). सेंट ऐन्थॉनी सी. से. स्कूल, बलिचा, टीम मेम्बर दर्शील पटेल व नमन सिंह
5) नीरजा मोदी से टीम मेम्बर विहान मोगरा व नव्या शर्मा
6) सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, तितरडी, टीम मेम्बर आध्या सिंह सिसोदिया
उक्त 6 टीमों के “बजर राउंड” में सेंट ऐन्थॉनी सी. से. स्कूल, सेक्टर 4 टीम मेम्बर प्रियांश जैन व भाविक पाल विजेता रहे।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के क्विज़ मास्टर श्री विख्यात रहें व कार्यक्रम का संचालन श्री मोहित व श्रीमती फेनिशा सर्राफ ने किया।
About Author
You may also like
-
कोरोनाकाल में उदयपुर के CMHO रहे डॉ. दिनेश खराडी को मिलेगा अटल सेवा श्री अवार्ड
-
उद्योगपति गौतम अडाणी ने जोधपुर में दी भाई की बर्थ-डे पार्टी, अब बेटे की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचेंगे
-
मलेशिया में मसाला डोसा: शबाना आजमी और जावेद अख्तर की छुट्टियों का खास पल
-
अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी का घर: पुरानी यादों और कला का संगम
-
मां-बेटी की जोड़ी ने जीता दिल: ऐश्वर्या राय और आराध्या की तस्वीर हुई वायरल