लेकसिटी में प्रस्तर शिल्प और शास्त्रीय नृत्य की अनूठी जुगलबंदी, बांसुरी वादन और शेरो-शायरी की अनूठी प्रस्तुति

उदयपुर। कला और कलाकारों को संबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध कश्ती फाउंडेशन और टीम एन एफर्ट तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में लेकसिटी में अपनी तरह का अनूठा आयोजन ‘कला रोहण’ गुरुवार को होगा।

कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि लेकसिटी में इस तरह का यह पहला आयोजन गुरुवार शाम 5.30 बजे सुखेर स्थित नरेन्द्र मार्बल एंड मिनरल्स के समीप कला प्रांगण में होगा। महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस आयोजन में प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी की कलाकृतियों के बीच उदयपुर के ख्यातनाम शास्त्रीय नर्तक कृष्णेंदु द्वारा इंद्रिय और गायन के रूप में प्रेम और भाव, देवताओं और मानव से जुड़ा, सांसारिक और लोकोत्तर नृत्य ‘ओडिसी’ की प्रस्तुति दी जाएगी वहीं सनातनी शैली में प्रस्तुति के लिए शुमार गजल—गीतकार कपिल पालीवाल की शेरो शायरी व डॉ. चित्रसेन का बांसुरी वादन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस मौके पर शहर के कई कला व संस्कृति प्रेमी मौजूद रहेंगे।

About Author

Leave a Reply