बॉलीवुड के रोमांटिक सीन हमेशा से ही फिल्मों की जान रहे हैं। प्यार, मोहब्बत और जज्बातों से भरे इन सीन को देखकर दर्शकों का दिल धड़कने लगता है। लेकिन, पर्दे पर जो जादू नजर आता है, उसके पीछे कभी-कभी असलियत के भाव भी जुड़ जाते हैं। आइए, उन खास लम्हों की बात करें, जब हमारे चहेते सितारे रोमांटिक सीन शूट करते-करते खुद जज्बातों में बह गए और डायरेक्टर के ‘कट’ बोलने के बाद भी उनकी मोहब्बत जारी रही।
इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी : ‘अजहर’ में मोहब्बत की हदें पार
फिल्म अजहर के दौरान इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी ने एक बेहद इंटीमेट सीन शूट किया। यह सीन सिर्फ स्क्रीन के लिए नहीं, बल्कि उनके दिलों पर भी छाप छोड़ गया। डायरेक्टर के ‘कट’ बोलने के बावजूद दोनों एक-दूसरे की नजदीकियों में डूबे रहे। ऐसा लगता था जैसे वो लम्हा ठहर गया हो और मोहब्बत ने समय की परवाह छोड़ दी हो।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस: ‘ए जेंटलमैन’ का जादू
जब ए जेंटलमैन की शूटिंग चल रही थी, तब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस के बीच फिल्माया गया एक रोमांटिक सीन इतना स्वाभाविक हो गया कि दोनों असलियत में खो गए। डायरेक्टर ने कट कहा, मगर उनके दिलों की धड़कनें जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही थीं।
रुसलान मुमताज और चेतना: ‘आई डोंट लव यू’ की मासूमियत
फिल्म आई डोंट लव यू में रुसलान मुमताज और चेतना का रोमांस ऑनस्क्रीन से हटकर असल जिंदगी का अहसास देने लगा। सीन की शूटिंग के दौरान, उनके जज्बात इतने गहरे हो गए कि कैमरे की मौजूदगी भी उनके रोमांस को रोक नहीं पाई।
टाइगर श्रॉफ और जैकलीन: ‘ए फ्लाइंग जट’ में हवाओं की रफ्तार
ए फ्लाइंग जट में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन के बीच शूट हुआ सीन रोमांस की नई परिभाषा लिख गया। डायरेक्टर ने कट नहीं बोला, तो दोनों एक-दूसरे को किस करने लगे। यह पल इतना खूबसूरत था कि जैसे दोनों ने फिल्म के रोमांस को अपनी हकीकत बना लिया हो।
रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा: ‘ये जवानी है दीवानी’ की जवानी
ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा के बीच फिल्माया गया रोमांटिक सीन दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा। शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों के बीच की केमिस्ट्री कायम रही। ऐसा लग रहा था जैसे यह सीन किसी और ही दुनिया में घट रहा हो।
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित: ‘दयावान’ की दीवानगी
दयावान के एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित ने ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शकों के लिए यह सीन अमर हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं, शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और माधुरी के होठों पर काट लिया। यह सीन आज भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित घटनाओं में गिना जाता है।
विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया: ‘प्रेम धर्म’ का प्यार
प्रेम धर्म के दौरान विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच फिल्माया गया सीन मोहब्बत का नया आयाम बन गया। डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद विनोद खन्ना डिंपल के साथ रोमांस में डूबे रहे। यह पल उनके अभिनय का नहीं, बल्कि उनके असली जज्बातों का प्रतिबिंब बन गया।
रोमांस की असली कहानी
बॉलीवुड की यह कहानियां दिखाती हैं कि कभी-कभी पर्दे पर फिल्माया गया रोमांस असल जिंदगी के जज्बातों को छू जाता है। यह लम्हे सिर्फ फिल्म के लिए नहीं, बल्कि कलाकारों के लिए भी खास बन जाते हैं। शायद यही वजह है कि रोमांटिक सीन में झलकने वाली सच्चाई दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ जाती है।
क्योंकि, आखिरकार, “प्यार वो एहसास है जो हर हद को पार कर सकता है और हर पल को खास बना देता है।”
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंगर इला अरुण की आत्मकथा ’परदे के पीछे ’ का हुआ विमोचन
-
महिला आयोग आपके द्वारआयोग महिलाओं के मायके जैसा, बेझिझक रखें अपनी बात : श्रीमती विजया रहाटकरराष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने उदयपुर में की जनसुनवाई
-
विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो – खो (पुरुष) प्रतियोगिता के लोगो किया विमोचन
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंहेण देवकीनंदन ठाकुरेण च अभयदास महाराजेण च राजकीय स्वागतं कृतम्, महाकुंभे आगमनं आमन्त्रितम्
-
स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस : युवा दिवस के रूप में 162 सूर्यनमस्कार के चक्र के साथ मनाया गया