रोमांच से भरा रहा विद्या भवन ग्राउंडवरिष्ठ प्रबुद्धजनों ने पूर्ण समय उपस्थित रह बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला

उदयपुर। विद्या भवन ग्राउंड पर रविवार को आयोजित रोमांचकारी क्रिकेट मैच में विद्याबन्धु संघ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अठारवें बाबा स्मृति मैच को 80 रनों से जीत लिया।
संयोजक जय प्रकाश श्रीमाली ने बताया कि प्रसिद्ध कलाविद गोवर्द्धन लाल जोशी की स्मृति में प्रतिवर्ष होने वाले इस मैच में विद्या बंधु संघ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। कप्तान विवेक शर्मा के नेतृत्व में संघ की टीम ने 20 ओवर में 207 रन बनाये।
जवाब में विद्या भवन सोसायटी टीम कप्तान केशव दवे की कप्तानी में साढ़े पंद्रह ओवर में 127 रन ही जुटा सकी।
मैन ऑफ दी मैच का खिताब विद्या बंधु संघ के मनीष वैध को मिला। मनीष ने 38 बॉल पर 58 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। बेस्ट बेट्स मेन का ख़िताब सोसायटी के कुन्दन को मिला। कुंदन ने 24 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन बनाये। विद्या बंधु संघ की टीम के विकास गांधी सर्वश्रेष्ठ बॉलर व कुलदीप शर्मा बेस्ट फील्डर घोषित किये गए।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति सुनील सिंघवी, विशिष्ट अतिथि विद्याबंधु संघ अध्यक्षा शिक्षाविद पुष्पा शर्मा, सोसाइटी के उपाध्यक्ष हँसराज चौधरी ने जीवन मे खेल भावना के महत्व को रेखांकित किया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योगपति सुभाष सिंघवी, विशिष्ठ अतिथि विद्या भवन सोसायटी के मानद सचिव गोपाल बम्ब थे।
जिला न्यायाधीश भवानी पंड्या, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अशोक यादव, यासीन पठान, राहुल भटनागर , पूर्व आई पी एस अधिकारी राजेन्द्र जोशी, पूर्व मुख्य अभियंता व शासन सचिव मांगी लाल वर्मा, शिक्षाविद प्रो अरुण चतुर्वेदी सहित प्रबुद्ध जन डॉ ललित जोशी, डॉ अंशुमाली, रेवती रमन श्रीमाली , राज कुमार खमेसरा , केजार शाह, प्रदीप गुप्ता , दिलीप गलुण्डिया , शैलेन्द्र सिंह , पुष्प राज सिंह , रेणु जाधव, चन्द्र लेखा भारती हेमंत जोशी,नीलोफर मुनीर, श्याम लाल रोहिड़ा, कुणाल जोशी ने पूरे समय उपस्थित रह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
About Author
You may also like
-
भारत ने रचा इतिहास: विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका 52 रन से पराजित
-
क्रिकेट : भारत की रणनीतिक वापसी, तीसरे टी-20 की 5 विकेट की जीत का विश्लेषण
-
Jemimah Rodrigues’ Magical 134: The Innings That Shook the Women’s Cricket World and Redefined India’s Rise on the Global Stage
-
भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
-
Former Ravens Safety C.J. Gardner-Johnson Signs with the Chicago Bears