22 कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस जारी
उदयपुर। राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देश पर उपखंड अधिकारी बड़गांव रमेशचंद्र बहेडिया ने सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र के सात विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों में 22 अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय समय में गैरहाजिर पाए गए। एसडीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
उपखण्ड अधिकारी बहेडिया ने सोमवार सुबह 9.30 बजे बाद कृषि विभाग, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी कार्यालय, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पंचायती राज विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। कृषि विभाग में सहायक लेखाधिकारी अंशुल गुप्ता व हिम्मत राम, सीबीईओ में कनिष्ठ अभियंता पंकज शर्मा, एमआईएस विजय साहू, लोकेश श्रीमाली, वरिष्ठ सहायक किरण राजपूत, कनिष्ठ सहायक नरेंद्र परसाई, पंचायतीराज विभाग में अतिरिक्त विकास अधिकारी सुनील चौहान, सहायक विकास अधिकारी महावीर जावरिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी तेजेश्वरी मोड, कनिष्ठ सहायक छगन सिंह गहलोत, लक्षिका त्रिपाठी, सुमन शर्मा, महिमा हेमनानी, थेमेटिक एक्सपर्ट जितेंद्रसिंह सोलंकी, प्रशासनिक स्टाफ सुनीलसिंह आशिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर गुलशन परमार, जेटीए सतीश टांक, विशाल दशोतरा, लेखा सहायक अनुराग सक्सेना, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिलीप जोशी व अबरार तनवीर अनुपस्थित पाए गए।
उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। साथ ही भविष्य में कार्यालय समय में उपस्थित रहने के लिए हिदायत दी।
बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में दिखी रौनक

उदयपुर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा ग्रामीण हॉट रेती स्टैंड के पास सबसिटी सेन्टर पर आयोजित बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में सोमवार को खासी रौनक देखी गई। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले में मांगरोल से खादी के ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड शर्ट, पजामे, पेंट शर्ट कपडा, बेडशीट व कुशन कवर बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए एम्ब्रॉयडरी वर्क की लहंगा, चुन्नी, साडी, सलवार सूट, कुर्ती, टॉप, विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। वहीं लकड़ी के खिलौने, मार्बल व मेटल आर्ट के सामान, मार्बल व वुडन हैण्डीक्राफ्ट के पोर्टेबल मंदिर, जूट बैग्ज, कशीदाकारी के बैग्स, वुड कार्विग, चम्मच कटिंग वर्क, पेंटिग, लाईव पेंटिग, हैगिंग एवं वुडन मीनाकारी के आर्टिकल खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं। यह मेला 12 फरवरी तक 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक निःशुल्क चलेगा।
–000–
फोटो केप्शन : बसंत उत्सव। ग्रामीण हाट में आयोजित बसंत उत्सव उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का अवलोकन करते विभागीय अधिकारी।
–000–
डीएलसीसी की बैठक आज
उदयपुर 5 फरवरी। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम“ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
–000–
जिला स्तरीय समिति की बैठक 9 को
उदयपुर, 5 फरवरी। उद्योगों से संबंधित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 9 फरवरी को शाम 4.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने दी।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली