स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खेरवाड़ा में वार्षिकोत्सव : बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


उदयपुर। खेरवाड़ा उपखंड के स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम मॉडल विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह खेरवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता ग्राम पंचायत पोगरा की सरपंच संगीता डामोर ने की। विशिष्ट अतिथि राकेश डामोर पीईईओ पोगरा, शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष दुर्गा भगोरा, समाजसेवी रौनक जैन रहे।


प्रारंभ में सरस्वती पूजन के पश्चात प्रधानाचार्य जीतेंद्र गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, गुजराती एवं स्थानीय गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की छात्रा वर्ग बैण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया। तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक विजेता देवेंद्र चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कलस्टर स्तरीय एवं विद्यालय स्तर की विभिन्न गतिविधियों में विजेता छात्रों को भी स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। अभिभावकों ने भी बालकों का उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की तैयार करवाने हेतु विद्यालय की शिक्षिका तनुश्री मीणा एवं खुशबू डिंडोर की प्रशंसा की। विद्यालय के समस्त कार्मिक मंजुला खराड़ी, कमलेश मीणा, ललित मीणा, बाबूलाल टेलर, राजेश कुमार कुम्हार, रमेश चंद्र लोहार, आशीष मीणा, भक्तवीर सिंह राठौड़, जयंतीलाल पटेल, सिराज खान शेख, पंकज सालवी, अरविन्द सिंह चौहान, बंशीलाल मीणा, राहुल नाथ रावल,सुरेश कलाल,मुस्कान जैन उपस्थित रहे। वरिष्ठ अध्यापक  दिनेश रावल ने अतिथियों एवं सभी शिक्षक साथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन भरत कुमार मीणा ने किया।

About Author

Leave a Reply