उदयपुर में लेकसिटी फिबा 3 x3 (शोर्ट वर्जन) बास्केटबॉल प्रतियोगिता

उदयपुर। उदयपुर में लेकसिटी फिबा 3 x3 (शोर्ट वर्जन) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज कल से। प्रतियोगिता की तैयारी को दिया अंतिम रूप।
आयोजको की टीम ने लिया जायजा


बास्केटबॉल प्रतियोगता का शुभारंभ 12 अगस्त 2023 शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम (एम बी ग्राउण्ड उदयपुर) में किया जायेगा, जिसकी तैयारियों को आज आयोजको की टीम द्वारा अंतिम रूप दिया गया।

उदयपुर में लेकसिटी फिबा 3 x 3 (शोर्ट वर्जन) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन होने जा रहा है जिसमे पूरे देश से महिला एवं पुरुष की कुल 76 टीमे भाग ले रही है।

अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने बताया की प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आज समीतियों के प्रभारियों द्वारा तेयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है जिसमें स्वागत समिति,आवास व्यवस्था समिति, खेल मैदान समिति, प्रचार-प्रसार समिति, निर्णायक समिति,तकनीकी समिति, जलपान समिति, प्रतिवाद समिति,पुरुस्कार समिति आदि प्रमुख है।

संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि प्रतियोगिता का नामकरण लेकसिटी फिबा 3 x 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता किया गया है, जिसे बास्केटबॉल के अन्तराष्ट्रीय संगठन फिबा फेडरेशन ऑफ इंटनेशनल बास्केटबॉल अमेच्योर से मान्यता प्राप्त है।

यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक ऑउट आधार पर खेली जाएगी एवं समापन दिनांक 13 अगस्त 2023 रविवार को होगा जिसमें विजेता एवं उपविजेता को नगद पुरस्कार एवं टॉफी प्रदान की जाएगी। सभी खिलाडियों को ग्रुप की और से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। आज आयोजन की तैयारियों के दौरान अध्यक्ष राकेश पोरवाल संरक्षक अधिवक्ता निर्मल कुमार पंडित कोषाध्यक्ष जयंत गुप्ता सचिव नितेश गुर्जर, तकनिकी सलाहकार दलजीत महावर एवं टीम के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *