अनुशासन, टीमवर्क एवं राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने मे खेलों की अहम भूमिका प्रोफेसर भगवती प्रसाद

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।
उदयपुर, 23 दिसंबर 2025: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू) की अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन प्रेम शांति निकेतन टी.टी. कॉलेज, पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. बी.पी. सारस्वत, कुलगुरु, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रेरित किया और खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला साथी यह भी बताया कि प्रतियोगिता खेल के साथ-साथ युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क एवं राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने में सफल रही।
मुख्य वक्ता धनराज विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र निर्माण एवं संघ शताब्दी वर्ष के पांच परिवर्तनों पर विस्तृत उद्बोधन दिया।
विशिष्ट अतिथियों में प्रो. आनंद पालीवाल (अधिष्ठाता, विधि महाविद्यालय), वीरेंद्र सिंह जी (प्रांत संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), भरत जी व्यास (कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ), डॉ. भीमराज पटेल, डॉ. हेमराज चौधरी, डॉ. हरीश कपास्या तथा हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र जी शामिल थे कार्यक्रम कि अध्यक्षता व आभार प्रगतिकरण समर्थ नागोरी डायरेक्टर प्रेम शांति कॉलेज ने कि ।
आयोजन के दौरान खिलाड़ियों एवं उपस्थित व्यक्तियो को संघ साहित्य का वितरण भी किया गया, जिससे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश मजबूत हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ समरथ नागौरी ने की एव आभार प्राचार्य ऋतु गुर्जर ने व्यक्त किया।
आयोजक सचिव रवीश नागौरी ने बताया कि पुरुष वर्ग में राणा प्रताप कॉलेज भिण्डर बनाम सुयश कॉलेज, राश्मि में राणा प्रताप विजेता
ऐश्वर्या कॉलेज बनाम कला महाविद्यालय में ऐश्वर्या कॉलेज उदयपुर विजेता
महिला वर्ग में एम. पीपी. जी, चित्तौड़गढ़, कला महाविद्यालय (सुखाड़िया विश्वविद्यालय) सुजस टीटी कॉलेज।

About Author

Leave a Reply