नारायण सेवा संस्थान, राजस्थान रॉयल्स और डीसीसीआई के साझे में

उदयपुर। ‘ हम दिव्यांग जरूर है पर जिंदगी से नहीं हारे,मैदान पर दिखाएंगे जिंदादिली’। इस जज्बे के साथ गुरुवार को फील्ड क्लब मैदान पर थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज हुआ।
11 दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया (डीसीसीआई) के सहयोग से किया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, संस्थान संस्थापक कैलाश मानव, फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, जिला खेल अधिकारी अजित जैन,उदयपुर क्रिकेट एसोसियन के उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल एवं संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सानिध्य में गत वर्ष की चैंपियन जम्मू – कश्मीर व भारत एकादश के बीच प्रदर्शन मैच के उद्घाटन के साथ चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। अतिथियों को परिचय के दौरान खिलाड़ियों ने कहां की दिव्यांग जरूर है पर जिंदगी से हारे नहीं है। यह हम अपने खेल से साबित करने ही यहां आए हैं।

इस अवसर पर मुख्य अथिति संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कहा कि शरीरी में यदि कोई अक्षमता रह जाती है तो ईश्वर असीम क्षमता के रूप में कोई ऐसी चीज भी देते है ,जो व्यक्ति को ऊंचाई तक ले जाती है। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे मन से खेले। उनका संघर्ष उत्कर्ष और विजय के लिए होना चाहिए यही जज्बा उन्हें मुख्यधारा में यशश्वी बनाएगा। आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अतिथियों, खिलाड़ियों, व डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों, प्रशिक्षिकों, अंपायरो का स्वागत करते हुए पिछले 6 वर्षों में संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांगजन की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन का सर्वांगीण विकास एवं पुनर्वास संस्थान का प्रमुख ध्येय है । पिछली बार आयोजित राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है। डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से 24 टीम में भाग ले रहे हैं जिनके बीच चार ग्रुप में 60 लीग मैच होंगे।
डीसीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाया गया है इसमें 66 मीटर की बाउंड्री होगी मैच लेदर बॉल से खेला जाएगा हर टीमों में को चार रनर मिलेंगे। मैन ऑफ द सीरीज को स्कूटी की दी जाएगी। इसका प्रदर्शन उद्घाटन मैदान पर एक अलग मंच पर किया गया है। उद्धघाटन के दौरान विशेष अथिति के रूप में डीसीसीआई के पदाधिकारी नितेन्द्र सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार , देवेंद्र मीणा ,यूनियन बैंक के सारंग ए. झंझाड़ , ईश्वर चपलोत ,दीनदयाल केड़िया संस्थान के कमला देवी , वंदना अग्रवाल मौजूद थे। संयोजन महिम जैन ने किया।
उद्घाटन मैच – शेष भारत जीता
पूर्व विजेता जम्मू – कश्मीर वर्सेज शेष भारत के बीच हुआ, टॉस जम्मू – कश्मीर ने जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। शेष भारत की टीम ने153 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू – कश्मीर की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई। यह मुकाबला 30 रन से शेष भारत ने जीता।
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर बनाम पश्चिम बंगाल फील्ड क्लब, हरियाणा बनाम मुंबई एम.बी मैदान, मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक बी.एन कॉलेज मैदान, विदर्भ बनाम हैदराबाद नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी, दूसरी पारी देहली बनाम उड़ीसा फील्ड क्लब, तमिलनाडु बनाम झारखंड एम. बी मैदान, महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश बी.एन कॉलेज उत्तर प्रदेश बनाम चंडीगढ़ के मैच नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में होंगे। पहली पारी प्रातः 9 से 12 तथा दूसरी 1.30 से 4.30 बजे रहता है।


About Author
You may also like
-
OTT Highlights This Weekend: Top Tamil and Telugu Releases Like They Call Him OG, Accused Hit Streaming Platforms
-
FC Goa fall short 1-2 against Al-Nassr in AFC Champions League 2 clash
-
India vs Australia, 2nd ODI Live: Rohit Sharma dismissed for 73 as India reach 135/3 in Adelaide
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सपरिवार राज्यपाल कटारिया से मुलाकात की, पारस्परिक पारिवारिक संबंधों पर चर्चा की
-
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और हरितराज सिंह मेवाड़ ने महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की