संकल्प पत्र का एक और वादा पूरा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है।
सीएम ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी।
———————-
आरपीएससी : सहायक निदेशक, सहायक परीक्षण अधिकारी, कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी
जयपुर, 14 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक निदेशक के 9 पद, सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पद तथा भू-जल विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ के 1 पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि सहायक निदेशक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 18 जुलाई 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से 23 जुलाई 2024 की रात्रि 12 बजे तक तथा सहायक परीक्षण अधिकारी के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 26 जुलाई 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त भर्तियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
प्रोग्रामर के पदों की संख्या में वृद्धि- पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के पदों में वृद्धि के फलस्वरूप पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अब अभ्यर्थी प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए 15 जून से 4 जुलाई 2024 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आयोग द्वारा 25 जनवरी 2024 को प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। नवीनतम वर्गवार वर्गीकरण तथा विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 02/2024-25 में उपलब्ध है।
About Author
You may also like
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब
-
भारतीय नववर्ष पर उत्साह, श्रद्धा और राष्ट्रप्रेम का अनुपम संगम : शोभायात्रा में गूंजे जयघोष, भगवा पताकाओं से सजा उदयपुर