हनुमानगढ़। रविवार को पीलीबंगा थाना क्षेत्र गंगा मैरिज पैलेस मण्डी में झगडे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी विजय कुमार मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। जहां ईसाई समुदाय द्वारा किये जा रहे सत्संग आयोजन में स्थानीय लोगों द्वारा जबरन धर्मांतरण करने की बात को लेकर दोना पक्षों के बीच झगडा हो रहा था। थानाधिकारी द्वारा मौका पर दोनो पक्षों को समझाईश कर रवाना किया तथा 7 व्यक्तियों को शांति भंग में थाने लाया गया। झगडे में सैमुअल मसीह के चोट लगने के कारण सरकारी अस्पताल पीलीबंगा रवाना किया गया। घटना के संबंध में परिवादी प्रमोद मावर पुत्र इन्द्राज धाणक निवासी वार्ड नम्बर 07 मण्डी पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी की उसे 07 जुलाई को ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हरबंस सिंह ने बताया कि रविवार को गंगा मैरिज पैलेस में ईसाई धर्म का बहुत बड़ा कार्यक्रम है, जिसमे हिन्दू व सिक्ख धर्म के बहुत से लोग ईसाई बनेगे क्योंकि यीशु जी मे इतनी शक्ति है कि वे सबका दुःख दर्द दूर कर रहे है। जब वह 10.15 बजे गंगा मैरिज पैलेस पहुंचा तो वहां मौजूद हरबंस मसीह वगैरह ने कहा कि आपको 5 लाख रूपये देंगे ईसाई बन जाओ। उसके मना किये जाने पर जातिसूचक गालियां निकाली। रिपोर्ट पर आईपीसी व एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी रावतसर के सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में परिवादी हरबंश लाल पुत्र ईकबाल चंद निवासी वार्ड नम्बर 03 पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी की वह अंकुर नरूला मनिस्ट्री संस्था जालन्धर पंजाब में पीलीबंगा शाखा का प्रभारी है, जो प्रभु ईशामशीह के प्रवचनो का प्रचार प्रसार करती है। रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक गंगा मैरीज पैलेस में उक्त संस्था द्वारा जालन्धर से आनॅलाईन प्रसारण चल रहा था।
इसी दौरान वक्त करीब 11.30 बजे अप्रार्थीगण इन्द्रजीत नंदीवाल, विक्रम इन्दोरा, आयुष बिहारी, संजु पण्डित व करीब 250-300 नौजवान लड़के मुंह ढककर हाथ में लोहे की पाईपे, लाठीया, डन्डे लेकर एक राय होकर जबरन गंगा पैलेस में घुस गये और सत्संग सुनने वालों पर हमला कर मारपीट की तथा आयोजन स्थल पर कुर्सीयां, साउण्ड सिस्टम वगैरा व श्रद्धालुओं के वाहनों के साथ तोडफोड करते हुए धर्मशास्त्र पवित्र बाईबल को फाड़कर बेअदबी कर दी। इस झगड़े में शैमुअल मशीह निवासी राजसमंद, सतपाल निवासी मण्डी पीलीबंगा व अन्य करीबन 15-20 लोगो के चोटे लगी है। रिपोर्ट पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा निगरानी जारी है।
About Author
You may also like
-
देश-दुनिया की प्रमुख खबरें : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों की घोषणा की
-
चौथी नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का पुरज़ोर आगाज़ : प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ को इनाम में मिलेगी कार
-
भगवान महावीर एवं भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों के साथ राज्यपाल ने दिखाई तीर्थयात्रा की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी
-
राज्यपाल कटारिया के 81वें जन्मदिवस उत्सव से निकली खबर : जिंदगी का साथ रहा तो…
-
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या