जयपुर। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है। इस क्रम में विभाग ने राजस्थान पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रमोशनल फिल्मों का निर्माण करवाया गया है, ताकि यहां के पर्यटन की प्रभावी ब्रांडिग हो सके।
पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर के ऑडिटोरियम में 4 अगस्त शुक्रवार सायं 4 बजे विभाग द्वारा निर्मित प्रमोशनल फिल्मों की लॉन्चिंग
सीएम अशोक गहलोत करेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान पर्यटन के व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रभावी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए प्रमोशनल फिल्मों का निर्माण करवाया गया है।
इन फिल्मों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यहां के पर्यटन का प्रभावी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री श्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री श्री मुरारी लाल मीणा, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड सहित जन प्रतिनिधिगण, ट्रेवल व्यवसाय के प्रतिनिधि, पर्यटन संगठनों के पदाधिकारियों एवं उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
म्यूजिकल कन्सर्ट का होगा आयोजन
पर्यटन विभाग द्वारा 4 अगस्त को सायं 7ः30 बजे जयपुर स्थित जेईसीसी के एक्जीबिशन हॉल में म्यूजिकल कन्सर्ट कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नामी कलाकार फरहान अख्तर अपनी प्रस्तुति देंगे।
About Author
You may also like
-
कटघरे में पुलिस : उदयपुर की तीन घटनाएं और उठते सवाल
-
एक मौन चीख़ जो कोई सुन न सका…सलूंबर के पूर्व सांसद के होनहार बेटे ने जीवनलीला समाप्त की, लाइब्रेरी में मिला शव
-
उदयपुर में एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को उदयपुर में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
-
लीड बैंक की जिला स्तरीय समीक्षा समिति : सरकारी योजनाओं में आमजन को करें अधिकाधिक लाभान्वित – जिला कलक्टर
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे के घायलों से मुलाकात की, राहत कार्यों की समीक्षा बैठक भी की